काइनेटिक लूना को 1972 में लॉन्च किया गया था और देखते ही देखते यह बड़ी मात्रा में सामान ले जाने वालों का पसंदीदा टू-व्हीलर बन गया। इस मोपेड में 50 cc का इंजन मिलता था। अब, काइनेटिक इंजीनियरिंग लिमिटेड (KEL) ने ई-लूना के चेसी और बाकी पुर्जों का उत्पादन शुरू करने की घोषणा की है। एक जमाने में लाखों भारतीयों की पसंदीदा मोपेड अब इलेक्ट्रिक होने जा रही है। कंपनी ने बताया है कि लूना इलेक्ट्रिक को बनाने की तैयारी करीब एक साल पहले शुरू कर दिया गया था।
KEL ने जानकारी दी है कि 1972 में पहली बार भारतीय सड़कों पर दस्तक देने वाला Kinetic Luna मोपेड जल्द इलेक्ट्रिक वर्जन में लॉन्च किया जाएगा। 28 साल के प्रोडक्शन रन के बाद, काइनेटिक इंजीनियरिंग ने 2000 की शुरुआत में लूना का उत्पादन बंद कर दिया था।
काइनेटिक ग्रुप का कहना है कि इलेक्ट्रिक लूना
मोपेड के मुख्य चेसी से लेकर मेन स्टैंड, साइड स्टैंड और स्विंग आर्म्स को इनहाउस डेवेलप किया जाएगा, जिसके लिए पुणे के पास अहमदनगर प्लांट में प्रति माह 5,000 सेट की प्रारंभिक क्षमता के साथ समर्पित उत्पादन लाइन का इस्तेमाल किया जा रहा है।
इस
टू-व्हीलर KEL की सहयोगी कंपनी काइनेटिक ग्रीन एनर्जी एंड पावर सॉल्यूशंस लिमिटेड (Kinetic Green Energy & Power Solutions Ltd.) लॉन्च करेगी। KERL ने अपने प्लांट में एक स्पेशल शॉप में 30 से अधिक वेल्डिंग मशीनों की एक नई लाइन स्थापित की है। अहमदनगर प्लांट में सभी असेम्बली पूरी तरह से तैयार और रंगी हुई होंगी। कंपनी का कहना है कि इन आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए, KEL ने अपनी पेंट शॉप और प्रेस और फैब्रिकेशन शॉप्स को अपग्रेड करने के लिए 3 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया है।
इस मौके पर काइनेटिक इंजीनियरिंग लिमिटेड के एमडी अजिंक्य फिरोदिया ने कहा, (अनुवादित) "ये बेहतरीन खबर है कि लूना इलेक्ट्रिक अवतार में वापस आने वाली है। इसे तैयार करने वाली व्यापक सबअसेंबली को बनाते समय हम बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। अपनी बुलंदियों के समय रोजाना 2,000 लूना बिकती थी। मुझे विश्वास है कि नए अवतार में भी इसे [इलेक्ट्रिक लूना] उतना ही प्यार मिलेगा। हमारा अनुमान है कि अगले दो से तीन वर्षों में ई-लूना का सालाना बिजनेस करीब 30 करोड़ रुपये होगा।"
फिलहाल KERL ने अपकमिंग ई-लूना (e-Luna) की बैटरी, रेंज, पावर, लॉन्च डेट आदि की कोई जानकारी शेयर नहीं की है, लेकिन अब, जब प्रोडक्शन की तैयारी शुरू हो चुकी है, हम उम्मीद करते हैं कि आने वाले समय में कंपनी इस
इलेक्ट्रिक व्हीकल के ऊपर और प्रकाश डालेगी।