इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर भारत ही नहीं, दुनियाभर में पॉपुलर हो रहे हैं। पेट्रोल-डीजल जैसे पारंपरिक इंधनों से चलने वाले व्हीकलों की बजाए अब ग्राहक भी जागरूक होकर इलेक्ट्रिकल एनर्जी पर चलने वाले वाहनों को अपना रहे हैं जो कि काफी अच्छी बात है। भारत में भी पिछले एक साल के भीतर कई नए स्टार्टअप सामने आए हैं जो इलेक्ट्रिक टूव्हीलर्स पेश कर रहे हैं। ऐसा ही एक स्टार्टअप है Joy E-Bikes, जिसके Mihos इलेक्ट्रिक स्कूटर को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। कंपनी ने कहा है कि ऑटो एक्सपो 2023 में पेश किया गया Joy Mihos ग्राहकों को काफी पसंद आ रहा है। और इसके लिए कंपनी को बंपर बुकिंग मिली है।
इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (EV) में इलेक्ट्रिक स्कूटर ग्राहकों के बीच काफी पॉपुलर हैं। वार्डविजार्ड इंनोवेशंस (Wardwizard Innovations) की
जॉय ई-बाइक्स (Joy E-Bikes) को इसके
Joy Mihos के लिए बंपर बुकिंग मिली है। TOI की
रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को मात्र 15 दिनों में ही 19 हजार के लगभग बुकिंग्स मिल गई हैं। इलेक्ट्रिक स्कूटर को Auto Expo 2023 में पेश किया गया था। बुकिंग शुरू होने के 15 दिनों के भीतर ही इसकी 18,600 यूनिट्स बुक हो गई थीं।
Joy Mihos इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत, उपलब्धता
Joy E bikes के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 1,49,000 रुपये है। इलेक्ट्रिक स्कूटर के कलर वेरिएंट्स की बात करें तो इसे मैटेलिक ब्लू, सॉलिड ब्लैक ग्लॉसी, सॉलिड येलो ग्लॉसी और पर्ल व्हाइट में खरीदा जा सकता है। कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट या फिर 600 से ज्यादा अथॉराइज्ड शोरूम से ग्राहक इसे बुक कर सकते हैं और रिपोर्ट के अनुसार, बुकिंग अमाउंट मात्र 999 रुपये है। कंपनी ने इसकी डिलीवरी मार्च 2023 से शुरू करने की बात कही है।
Joy Mihos इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स
Joy Mihos को पॉली डाइडाईसाइक्लो पेंटाडीन (PDCPD) से तैयार किया गया है। इसकी बदौलत यह रोड पर एक्स्ट्रा स्टेबिलिटी देता है। इसमें कई स्मार्ट और इंटेलीजेंट फीचर्स दिए गए हैं। ईवी के डाइमेंशन देखें तो इसकी लंबाई 1,864 mm, चौड़ाई 700 mm, ऊंचाई 1,178 mm, व्हीलबेस 1,360 mm और ग्राउंड क्लीयरेंस 175 mm है। इसमें इंटेलीजेंस, स्मार्ट कनेक्टिविटी, रिमोट ऐप्लिकेशन, रिवर्स मोड, जीपीएस एनेबल्ड सिस्टम, एंटीथेफ्ट कंट्रोल और रिजनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है।
Joy Mihos स्कूटर में 1500W बाइंड BLDC 74V40Ah मोटर दी गई है जो कि 95Nm का टॉर्क जेनरेट करती है। यह 70 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड के साथ आता है। स्कूटर में 2.5 kWh की बैटरी दी गई है जो सिंगल चार्ज में 100Km तक रेंज दे सकती है। यह 4 से 6 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। ई-स्कूटर सिर्फ 7 सेकेंड से कम समय में 0 से 40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ सकता है।