साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी Hyundai Motor 2025 तक अपनी पहली भारत में तैयार इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करेगा। Hyundai और Kia ब्रांड की पेरेंट कंपनी Tata Motors को भारतीय बाजार में टक्कर देने के लिए बाजार में अपनी उपस्थिति बढ़ाना चाहती है।
Hyundai Motor ग्रुप ने गुरुवार को एक स्टेटमेंट में कहा कि Hyundai का भारत में निर्मित ईवी प्रोडक्शन 2024 के आखिर तक शुरू हो जाएगा। 2025 तक Kia की भारत में निर्मित ईवी के साथ लॉन्च किया जाएगा, साथ ही कहा गया है कि वह 2030 तक 5 मॉडल पेश करेगी। दोनों ब्रांड अपनी ईवी को पावर देने के लिए Exide Energy सॉल्यूशंस द्वारा बनाई गई बैटरियों का इस्तेमाल करेंगे, उन्होंने इस महीने की शुरुआत में कहा था।
Hyundai के लिए भारत उत्तरी अमेरिका और यूरोप के बाहर सबसे बड़ा बाजार है, जहां इसकी यूनिट 3 बिलियन डॉलर (लगभग 24,997 करोड़ रुपये) के IPO की ओर अग्रसर है जो देश का सबसे बड़ा IPO है। भारत में Hyundai दूसरे नंबर की कार निर्माता कंपनी है, जिसकी सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी Creta है। वर्तमान में भारत में दो इलेक्ट्रिक मॉडल Kona और IONIQ 5 हैं, जिनमें से किसी का भी देश में प्रोडक्शन नहीं किया जाता है। Kia की एकमात्र इलेक्ट्रिक कार EV6 है जो कि इंपोर्टेड है।
कंपनी ने 2025 तक
Hyundai के वार्षिक प्रोडक्शन 1 मिलियन तक पहुंचने के लक्ष्य की भी पुष्टि की, साथ ही कहा कि वह Kia की क्षमता को लगभग 3,00,00 से बढ़ाकर 4,32,000 कर देगी। कुल मिलाकर क्षमता बढ़कर 1.5 मिलियन यूनिट हो जाएगी। इस साल की शुरुआत में Hyundai ने 1 मिलियन यूनिट तक प्रोडक्शन पाने के लिए पश्चिमी महाराष्ट्र में एक Chevrolet के पुराने प्लांट का अधिग्रहण पूरा किया। ये घोषणाएं Hyundai Motor Group के एग्जीक्यूटिव प्रेसिडेंट युइसुन चुंग की भारत यात्रा के दौरान हुईं हैं। यह एक साल से भी कम समय में दूसरी यात्रा है।