Gowow ने बाजार में नई मोटरसाइकिल Ori पेश कर दी है। ऑफ-रोडिंग इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल मार्केट काफी तेजी के साथ ग्रो कर रही है। यहां हम आपको Gowow Ori के फीचर्स और कीमत के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Gowow Ori की कीमत
कीमत की बात की जाए तो Gowow Ori की कीमत 1.2 मिलियन yen (लगभग 6,73,000 रुपये) है। हालांकि, अन्य ऑप्शन की तुलना में कीमत थोड़ी अधिक है।
Gowow Ori ई-बाइक की खासियतें
Gowow Ori में PMSM परमानेंट मैग्नेट सिंक्रोनस इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है जो कि 420 एनएम तक टॉर्क जनरेट करती है जो कि काफी ज्यादा है। सिक्योरिटी के लिहाज से यह 100 किमी प्रति घंटा की अधिकतम टॉप स्पीड से चल सकती है। रेंज की बात की जाए तो यह एक बार फुल चार्ज होने पर 62 मील (100 किमी) की रेंज प्रदान करती है जो कि एक डर्टबाइक के लिए काफी प्रभावशाली है। ई-बाइक का वजन लगभग 161 पाउंड और 50:50 वजन के साथ ऑफरोडिंग के लिए बेस्ट साबित होती है।
Gowow ने Ori में स्मार्ट टेक्नोलॉजी को शामिल किया है। राइडर्स एक Gowow ऐप के जरिए रियल टाइम में बाइक की जर्नी और डाटा को मॉनिटर कर सकते हैं। यह ऑफ-रोडिंग के लिए एक डिजिटल को-पायलट के तौर पर काम करता है।
बाइक का स्ट्रक्चर ब्लैंड टेक्नोलॉजी और प्रैक्टिकल है। इसका डबल स्पर कंपोजिट फ्रेम और 4-लिंक रियर सस्पेंशन सिस्टम खराब इलाकों में बेहतर काम करता है। इस बाइक में हाइड्रोलिक डिस्क ब्रेक दिए गए हैं जो कि गंदगी में भी आसानी रोकने में मददगार साबित होते हैं। खास बात यह है कि Gowow Ori को जापान में सड़कों पर इस्तेमाल के लिए मंजूरी दे दी गई है।