प्रोडक्शन कार के रूप में YangWang U9 Xtreme हाइपरकार ने 2019 में Bugatti Chiron Super Sport 300+ द्वारा बनाए गए 490.48 km/h वन-वे रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है।
Photo Credit: BYD
YangWang U9 Xtreme की चार इलेक्ट्रिक मोटर्स मिलकर 2,978 bhp की जबरदस्त पावर जनरेट करती हैं
दुनिया की सबसे तेज कारों की जब भी बात होती है, आमतौर पर Bugatti, Ferrari या फिर Rimac जैसे यूरोपीय दिग्गजों का नाम सामने आता है। लेकिन अब तस्वीर बदल चुकी है। चीन की ऑटो दिग्गज कंपनी BYD ने अपनी लग्जरी ब्रांड YangWang के जरिए ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया है। कंपनी की नई YangWang U9 Xtreme प्रोडक्शन इलेक्ट्रिक हाइपरकार ने जर्मनी में हाई-स्पीड रन के दौरान 496.22 km/h की स्पीड हासिल कर दुनिया को चौंका दिया।
यह रिकॉर्ड रन जर्मनी के ATP Papenburg हाई-स्पीड ओवल ट्रैक पर प्रोफेशनल ड्राइवर मार्क बैसेंग के साथ हुआ। ऑनबोर्ड फुटेज में साफ दिखता है कि कार 450 km/h और 470 km/h की रफ्तार पार करने के बाद 496 km/h तक पहुंची। दिलचस्प बात यह रही कि यह कार शायद 500 km/h का आंकड़ा भी तोड़ देती, लेकिन बैसेंग को ट्रैक के बैरियर की तरफ बहाव बढ़ने पर एक्सेलरेटर छोड़ना पड़ा।
प्रोडक्शन कार के रूप में चाइनीज हाइपरकार ने 2019 में Bugatti Chiron Super Sport 300+ द्वारा बनाए गए 490.48 km/h वन-वे रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है।
अगर इसके पावरट्रेन की बात करें तो U9 Xtreme बिल्कुल नए लेवल की मशीन है। इसमें चार इलेक्ट्रिक मोटर्स लगी हैं जो मिलकर 2,978 bhp की जबरदस्त ताकत देती हैं, जो स्टैंडर्ड U9 से दोगुने से भी ज्यादा है। इतना ही नहीं, यह कार दुनिया की पहली प्रोडक्शन कार है जो 1,200-वोल्ट प्लेटफॉर्म पर चलती है और इसमें बेहद डेंस बैटरियां दी गई हैं।
BYD ने साफ कर दिया है कि यह हाइपरकार सिर्फ सीधी रेखा में स्पीड पकड़ने के लिए नहीं बनी है। कंपनी ने पुष्टि की है कि U9 Xtreme ने नुर्बुर्गरिंग नॉर्डश्लाइफे पर भी EV प्रोडक्शन कार का लैप रिकॉर्ड अपने नाम किया है। इसने 6:59.157 मिनट का समय निकाला, जिससे इस साल Xiaomi SU7 Ultra का 7:04.957 का लैप टाइम पीछे रह गया।
इतना पावरफुल और एक्सक्लूसिव होने के चलते इसका प्रोडक्शन बेहद लिमिटेड रहेगा। कंपनी के मुताबिक सिर्फ 30 यूनिट्स बनाई जाएंगी। कीमत का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन इतनी स्पीड और रिकॉर्ड्स के बाद डिमांड में कोई कमी नहीं होगी।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन