अगर आप टाटा की किफायती इलेक्ट्रिक कार Tata Tiago EV खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यह मौका फायदेमंद साबित हो सकता है। इसके अलावा यहां हम आपको डेली पेट्रोल कार चलाने की तुलना में Tata Tiago EV चलाने पर होने वाली बचत की जानकारी दे रहे हैं। आइए Tata Tiago EV पर मिलने वाले ऑफर के साथ-साथ इसे चलाने पर होने वाली बचत के विस्तार से जानते हैं।
Tata Tiago EV Battey & Power
Tata Tiago EV MR में 19.2kWh की बैटरी दी गई है। इसमें दी गई पर्मानेंट मैग्नेट सिंक्रोनॉज मोटर दी गई है जो कि 45 kW की पावर और 110Nm का टॉर्क जनरेट करती है। यह इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्ज में 250km की रेंज प्रदान कर सकती है। यह इलेक्ट्रिक कार 6.2 सेकेंड में 0-60 किमी की स्पीड पकड़ सकती है। इलेक्ट्रिक हैचबैक 3.3 kW AC चार्जर के साथ आती है। ईवी के साथ कंपनी IP 67 रेटिंग आती है।
Tata Tiago EV Price
कीमत की बात करें तो Tiago EV की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत
7,99,000 रुपये है। कंपनी ईवी के साथ 1,30,000 रुपये के ऑफर प्रदान कर रही है। यह ऑफर राज्य दर राज्य अलग-अलग हो सकता है और यह मैन्युफैक्चरिंग वर्ष 2024 के स्टॉक पर लागू है।
Tata Tiago EV Features
फीचर्स की बात करें तो Tiago EV में ड्राइव सिलेक्शन नॉब के साथ ऑटोमैटिक, स्पोर्ट्स ड्राइविंग मोड, स्मार्ट डिजिटल स्टीयरिंग व्हील, प्रीमियम ड्यूल टोन अपहोल्स्ट्री, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फुल ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, मल्टी-मोड रीजन, i-TPMS, ड्राइवर और पैसेंजर एयरबैग, EBD के साथ ABS, रियर पार्किंग एसिस्ट, रियर सेंटर 3 पॉइंट सीट बेल्ट, रियर ऑक्यूपेंट सेंसर, कनेक्टेड कार टेक, स्मार्ट वॉच कनेक्टिविटी, ISOFIX और पंचर रिपेयर किट शामिल है।
4 साल में 9 लाख की बचत
Tiago EV MR की तुलना समान पेट्रोल वाहन से की जा रही है। अगर आप Tata Tiago EV को हर महीने 3,000 किमी चलाते हैं तो 4 साल में करीब 9,63,509 रुपये की बचत कर सकते हैं। इस दौरान 24.18 मिलियन ग्राम CO2 को कम कर सकते हैं। आपको बता दें कि यह सेविंग किसी पेट्रोल कार की तुलना में Tiago EV को चलाने पर होती है। इस दौरान पेट्रोल की औसतन कीमत मुंबई में मौजूदा 106 रुपये प्रति लीटर लगाई गई है। कुल बचत में रजिस्ट्रेशन, टैक्स, फ्यूल और मैंटेनेंस चार्ज शामिल हैं।