वर्तमान में इस सेगमेंट में Ola Electric, Bajaj Electric, TVS, Ather Energy का दाबदबा है और लोगों को Honda, Suzuki सहित कुछ नए खिलाड़ियों का इंतजार है। कुछ ऐसे नाम हैं, जो हमें जल्द सड़कों पर दौड़ते नजर आ सकते हैं। इनमें Honda और TVS के नए मॉडल्स भी शामिल हैं। इनमें से कुछ के 2025 की पहली छमाही में लॉन्च होने की उम्मीद की जा रही है। Bharat Mobility Global Expo 2025 नजदीक आ रहा है, जिसमें इनमें से कई मॉडल्स इच्छुक ई-स्कूटर ग्राहकों को लाइव देखने को मिल सकते हैं।
Stella Moto का कहना है कि कंपनी का उद्देश्य अच्छी तरह से इंजीनियर इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर और 100% भारतीय L5 इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को सस्ती कीमतों पर डिजाइन करना है।
भारत सरकार इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को बढ़ावा देने के लिए ग्राहकों को सब्सिडी मुहैया कराती है। इसके चलते ग्राहकों को इलेक्ट्रिक फोर-व्हीलर्स और इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स पर अच्छी छूट मिलती है।
कीमत के साथ-साथ फिलहाल इस स्कूटर के स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा भी नहीं किया गया है। हालांकि, Bounce का दावा है कि Infinity इलेक्ट्रिक स्कूटर में एडवांस और इंटेलीजेंट फीचर्स और पार्ट्स का इस्तेमाल किया जाएगा।
जहां एक ओर TVS iQube, Ather 450X, Bajaj Chetak, Ola S1, Simple One जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर ग्राहकों का ध्यान अपनी ओर खींचने में सफल साबित हो रहे हैं। वहीं, अगले साल दो बड़े टू-व्हीलर ब्रांड्स के नए स्कूटर इन सभी ब्रांड्स के लिए टेंशन बढ़ा सकते हैं।
लोहिया मशीनरी (LML) ने 1983 में इटली की Piaggio (Vespa) से हाथ मिलाया था। इस साझेदारी में कंपनी ने कई जबरदस्त और लोकप्रिय स्कूटर लॉन्च किए, लेकिन बदलती मार्केट में कंपनी ने प्रोडक्शन बंद कर दिया।