क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) सेक्टर के भविष्य को लेकर जारी अनिश्चितता के बावजूद दुनियाभर में निवेशक अपनी क्रिप्टो संपत्ति का विस्तार कर रहे हैं। अमेरिका के टेक्सास के क्रिप्टो समर्थक सीनेटर टेड क्रूज (Ted Cruz) भी अपनी बिटकॉइन (Bitcoin) होल्डिंग्स को बढ़ा रहे हैं। इस साल जनवरी में जब बिटकॉइन घाटे से जूझ रही थी, तब 51 साल के रिपब्लिकन सीनेटर ने BTC टोकन खरीदे। एक फाइनेंशियल फाइलिंग के अनुसार, क्रूज ने बिटकॉइन खरीदने के लिए 15,000 डॉलर (लगभग 11 लाख रुपये) से 50,000 डॉलर (लगभग 37 लाख रुपये) के बीच निवेश किया।
यह ट्रांजैक्शन 25 जनवरी को किया गया था, जब BTC लगभग 37,000 डॉलर (27 लाख रुपये) पर कारोबार कर रहा था। क्रूज की ऑफिशियल फाइलिंग के एक स्क्रीनशॉट को न्यूज पोर्टल Watcher Guru ने 5 फरवरी को ट्वीट किया था।
क्रूज काफी वक्त से क्रिप्टो पेमेंट्स को अपनाए जाने का सपोर्ट कर रहे हैं। उन्होंने वॉशिंगटन DC में स्थित US कैपिटल कॉम्प्लेक्स में गिफ्ट शॉप्स और वेंडिंग मशीनों पर क्रिप्टो पेमेंट की इजाजत देने का प्रस्ताव दिया है।
हाल के दिनों में अमेरिका का टेक्सास,
बिटकॉइन माइनिंग हब के रूप में उभरा है। डेटा सेंटर डायनेमिक्स की एक
रिपोर्ट में कहा गया है कि टेक्सास में क्रिप्टो माइनर्स को आकर्षित करने के लिए 10 साल की टैक्स छूट और सेल्स टैक्स क्रेडिट जैसे ऑफर दिए जा रहे हैं।
टेक्सास में बिटकॉइन माइनिंग में आई तेजी की वजह से वहां के ग्रिड ऑपरेटर- ‘इलेक्ट्रिक रिलायबिलिटी काउंसिल ऑफ टेक्सास' (ERCOT) ने बिजली के लोड में पांच गुना बढ़ोतरी होने का अनुमान लगाया है।
अमेरिका में क्रिप्टो रेगुलेटरी गाइडलाइंस पर भले ही अभी चर्चा की जा रही है, लेकिन न्यू यॉर्क सिटी और मियामी पहले से ही सिटी कॉइंस को बढ़ावा दे रहे हैं। कई अन्य अमेरिकी सीनेटर भी बिटकॉइन के सपोर्ट में आगे आए हैं। न्यू यॉर्क शहर के मेयर एरिक एडम्स ने अपनी सैलरी बिटकॉइन के रूप में लेना पसंद किया है।
मैसाचुसेट्स के डेमोक्रेट जेक औचिनलॉस, इलिनोइस के मैरी न्यूमैन, न्यू जर्सी के रिपब्लिकन सीनेटर जेफ वैन ड्रू और अलबामा के बैरी मूर समेत अमेरिकी कांग्रेस के कई सदस्यों ने क्रिप्टोकरेंसी या उससे संबंधित शेयरों में होल्डिंग्स का खुलासा किया है। अमेरिका के इन सीनेटरों के क्रिप्टो समर्थक रुख को देखते हुए इस देश के लिए क्रिप्टोकरेंसी को बैन करना इतना आसान नहीं होगा।