माइक्रो ब्लॉगिंग साइट Twitter के CEO, Jack Dorsey के इस्तीफा देने के एक दिन बाद मशहूर टेक ब्लॉगर Jane Machun Wong ने Twitter के टिप जार फीचर में Ethereum को जोड़ने का एक तरीका खोज लिया है। यह एक दिलचस्प चीज है क्योंकि Bitcoin के बड़े समर्थक रहे Jack ने Ethereum में इनवेस्ट करने को लेकर कई बार मना किया था। Wong ने इस फीचर में बदलाव का एक स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए कहा कि ऐसा लगता है कि उन्होंने अपने "जादू" से Ethereum को इसमें जोड़ दिया है। उन्होंने इसके साथ ही एक वॉलेट एड्रेस भी दिया है जिस पर टिप्स दिए जा सकते हैं।
Bitcoin के बाद
Ethereum दूसरी सबसे अधिक वैल्यू वाली क्रिप्टोकरंसी है। ट्विटर ने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए टिपिंग फीचर शुरू किया था। Wong के टेक स्किल्स से क्रिप्टो में इनवेस्ट करने वाले लोग उत्साहित हैं। इनमें से कुछ ने कहा कि Jack के जाने के बाद यह कंपनी में Ethereum के स्वागत की शुरुआत हो सकती है।
हालांकि, यह फीचर अभी सभी के लिए दिखना या उपलब्ध होना मुश्किल है। Wong के बताए गए तरीके का इस्तेमाल कर इंजीनियर्स ही अभी खुद से
टिप जार पर Ethereum टिप्स को जोड़ सकेंगे।
Decrypt की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि ट्विटर इस मामले को देख रहा है और कंपनी इस बारे में बाद में प्रतिक्रिया देगी। ट्विटर अपने प्लेटफॉर्म के जरिए क्रिप्टो को बढ़ावा देने की कोशिशें कर रहा है। दुनिया भर में करोड़ों लोग ट्विटर का इस्तेमाल करते हैं।
ट्विटर ने हाल ही में एक नए टैब को जोड़ने की घोषणा की थी जिस पर लोग अपनी नॉन-फंजिबल टोकन (NFT) को दिखा सकेंगे। ट्विटर की शुरुआत करने के लगभग 15 वर्ष बाद Jack ने सोमवार को कंपनी के CEO के तौर पर इस्तीफा दिया था। न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, Jack अब क्रिप्टोकरंसीज पर फोकस करने के साथ ही समाजसेवा से भी जुड़ेंगे।
Jack के बाद ट्विटर की कमान भारतीय मूल के पराग अग्रवाल संभालेंगे। उनके सामने कंपनी की ग्रोथ को बढ़ाने के साथ ही फ्री स्पीच को लेकर चल रहे विवाद से भी निपटने की चुनौती होगी। वह 2011 में कंपनी से जुड़े थे और 2017 में चीफ टेक्निकल ऑफिसर बने थे। अग्रवाल ने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) से डिग्री लेने के बाद अमेरिका की स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से पीएचडी की है।