दुनियाभर में क्रिप्टो-स्पेस का तेजी से विस्तार हो रहा है। अब सिंगापुर भी उन देशों की लिस्ट में शामिल होने की पूरी तैयारी कर रहा है जिन्होंने बीते दिनों क्रिप्टोकरेंसी का खुलकर स्वागत किया है। सिंगापुर की मॉनिटरी अथॉरिटी के मैनेजिंग डायरेक्टर Ravi Menon ने कहा है कि यह सिटी-स्टेट दूसरे देशों के क्रिप्टो को अपनाने से पहले ही डिजिटल करेंसी के बारे में खुले विचारों वाला रहा है। क्रिप्टोकरेंसी के साथ भविष्य कैसा रहेगा इस पर अभी स्पष्टता नहीं है मगर उनका मानना है कि आने वाले समय में क्रिप्टोकरेंसी निवेश का एक महत्वपूर्ण साधन बनने वाला है। वर्तमान समय में सिंगापुर में क्रिप्टोकरेंसी को होल्ड करना और इसमें ट्रेड करना कानून के दायरे में आता है।
क्रिप्टो और ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी को और विकसित करने में रुचि व्यक्त करते हुए सिंगापुर के रेगुलेटर ने अन्य देशों को भी
क्रिप्टोकरेंसी क्षेत्र में प्रवेश करने की सलाह दी।
"हमें लगता है कि सबसे अच्छा तरीका इन चीजों को रोकना या बैन करना नहीं करना है। मगर इस खेल में नहीं आने के लिए, मुझे लगता है कि सिंगापुर के पीछे छूटने का जोखिम है। इस खेल में जल्दी आने का मतलब है कि हम एक अच्छी शुरुआत कर सकते हैं, और इसके संभावित लाभों के साथ-साथ इसके जोखिमों को बेहतर ढंग से समझ सकते हैं।”मेनन ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान यह कहा।
मेनन ने कहा कि देश क्रिप्टोकरेंसी के लिए एक रेगुलेटरी फ्रेमवर्क और टैक्स व्यवस्था पर काम कर रहा है, ताकि इससे ज्यादा से ज्यादा लाभ लिया जा सके।
मेनन ने कहा, "यदि क्रिप्टो इकोनॉमी एक तरह से आगे बढ़ती है, तो हम इसके लीडिंग प्लेयर्स में से एक बनना चाहते हैं।" "यह नई जॉब्स लेकर आएगा, वैल्यू ऐड करेगा और मुझे लगता है कि फाइनेंशिअल सेक्टर से भी ज्यादा इकोनॉमी के दूसरे सेक्टर ग्रोथ करेंगे।
हाल ही में, टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने भी कहा था कि भले ही सरकारें रेगुलेशन और लीगलाइजेशन प्रोसेस में देरी करके क्रिप्टोकरेंसी की प्रगति को धीमा कर सकती हैं, मगर इन डिजिटल ऐसेट्स को अब नष्ट नहीं किया जा सकता है।
रिसर्च फर्म TripleA की एक
रिपोर्ट के अनुसार सिंगापुर के 5.5 लाख से अधिक लोग क्रिप्टो होल्डर हैं। यह देश की कुल आबादी का 9.4 प्रतिशत है।
इस देश के सबसे बड़े बैंक DBS ग्रुप ने भी डिजिटल टोकन ट्रांजेक्शन की सुविधा के लिए एक प्लैटफॉर्म तैयार किया है।