Shiba Inu दे रही मुनाफा! बड़े वॉलेट्स के एवरेज बैलेंस में 23% की बढ़ोतरी

एवरेज बैलेंस में बढ़ोतरी तब होती है, जब हालिया कीमतों में गिरावट के बीच भी बड़ी व्हेल शीबा इनु को जमा करना जारी रखती हैं।

Shiba Inu दे रही मुनाफा! बड़े वॉलेट्स के एवरेज बैलेंस में 23% की बढ़ोतरी

ईथीरियम ब्‍लॉक चेन की ऐसी ही एक बड़ी व्‍हेल Gimli ने बीते सप्‍ताह तीन अलग-अलग ट्रांजैक्‍शंस में 750 मिलियन शीबा इनु टोकन (SHIB) हासिल कर लिए थे।

ख़ास बातें
  • क्रिप्‍टो व्‍हेल्‍स वो अकाउंट हैं, जो बड़े पैमाने पर क्रिप्टो रखते हैं
  • ये अकाउंट क्रिप्‍टो स्‍टोर रखते हैं या उन्‍हें बेचते हैं
  • इस क्रिप्‍टोकरेंसी के ‘बर्न रेट' में लगभग 231 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है
विज्ञापन
क्रिप्‍टो मार्केट में कई महीनों से मायूसी छाई हुई है। क्रिप्‍टोकरेंसीज की कीमतें नीचे जा रही हैं या फ‍िर अपने वजूद को बनाए रखने के लिए जूझ रही हैं। निवेशक पीछे हट रहे हैं, क्‍योंकि वो नुकसान नहीं चाहते, लेकिन क्रिप्टो मार्केट में दबदबा रखने वाले व्हेल (Crypto Whales) पर इसका कोई असर नहीं हो रहा। ये वो अकाउंट होते हैं, जो बड़े पैमाने पर क्रिप्टो को रखते हैं या उन्हें खरदते-बेचते हैं। शीबा इनु (Shiba Inu) क्रिप्‍टोकरेंसी को रखने वाले व्‍हेल्‍स को लेकर ऐसी ही एक जानकारी सामने आई है। आंकड़े बताते हैं कि दुनिया के टॉप 100 शीबा इनु होल्‍डर्स के एवरेज बैलेंस में 23 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। 

WhaleStats के हवाले से u.today ने लिखा है कि एवरेज बैलेंस में बढ़ोतरी तब होती है, जब हालिया कीमतों में गिरावट के बीच ये बड़ी व्हेल शीबा इनु को जमा करना जारी रखती है। ईथीरियम ब्‍लॉक चेन की ऐसी ही एक बड़ी व्‍हेल Gimli ने बीते सप्‍ताह तीन अलग-अलग ट्रांजैक्‍शंस में 750 मिलियन शीबा इनु टोकन (SHIB) हासिल कर लिए थे। 

आंकड़े बताते हैं कि मौजूदा वक्‍त में टॉप एक हजार ETH वॉलेट में 56,253,165,153,694 SHIB टोकन हैं। इनकी कीमत 624,403,475 डॉलर अनुमानित है। यही नहीं, शीबा इनु में दांव लगाने वाले निवेशकों की संख्‍या में भी बढ़ोतरी हो रही है और यह 12 लाख तक पहुंच गई है। रिपोर्ट कहती है कि इस संख्‍या का फ‍िलहाल शीबा इनु की कीमतों पर कोई असर नहीं होगा, लेकिन यह भविष्‍य के लिए लोगों की रुचि को दर्शाता है। 

गौरतलब है कि शीबा इनु के ‘बर्न रेट' में लगभग 231 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। कल ही हमने आपको बताया था कि शीबा इनु का एक हिस्‍सा जिसमें 196,820,007 टोकन थे, उसे नष्‍ट कर दिया गया है। इसके अलावा करीब 25 ट्रांजैक्‍शंस किए गए हैं। यही नहीं, कुछ घंटों के दौरान ही विभिन्‍न लेनदेनों के जरिए लाखों की तादाद में SHIB कॉइंस को डेड वॉलेट में भेजा गया है। इस तरह के बर्न ए‍क निश्चित अंतराल पर होते रहते हैं। लंबे समय में शीबा इनु की कीमतों को बढ़ाने के लिए रेगुलर तौर पर इस तरह के बर्न की जरूरत होती है। वहीं बीते 24 घंटों की बात करें तो 69,507,755 SHIB टोकन बर्न कर दिए गए। 
 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

प्रेम त्रिपाठी

प्रेम त्रिपाठी Gadgets 360 में चीफ सब एडिटर हैं। 10 साल प्रिंट मीडिया ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. iPhone न खरीदें ऐसे यूजर्स! ये रहे 3 बड़े कारण
  2. WhatsApp पर लाइव लोकेशन को अपने मुताबिक ऐसे बदलें!
  3. जमीन खरीदने से पहले ऐसे चेक करें बेचने वाला उसका मालिक है या नहीं, ये है स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस
  4. Instagram का यह फीचर होने जा रहा बंद, पोस्ट और रील में नहीं कर पाएंगे इस्तेमाल
  5. Airtel ने Rs 509 से शुरू होने वाले नए कॉलिंग, SMS प्लान किए पेश
  6. BSNL को 4G में देरी से हो रहा रेवेन्यू का नुकसान, सरकार ने दी जानकारी
  7. भारत में 5G यूजर्स की संख्या 25 करोड़ के पार! 2 लाख से ज्यादा गांवों में पहुंचा ब्रॉडबैंड
  8. Samsung का मजबूत फोन Galaxy XCover 7 Pro 6GB रैम, Snapdragon चिप से होगा लैस! फीचर्स का खुलासा
  9. Xgimi लाई 70 इंच की पोर्टेबल स्क्रीन, आउटडोर में देगी सिनेमा जैसा मजा! जानें कीमत
  10. Xiaomi Mijia Gas Water Heater S10 लॉन्च हुआ 16 लीटर कैपिसिटी, Bluetooth 4.2 के साथ, जानें कीमत
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »