इकोनॉमिस्ट और फंड मैनेजर पीटर स्किफ (Peter Schiff) ने बिटकॉइन के लिए और अधिक गिरावट के संकेत दिए हैं। SchiffGold के फाउंडर और Euro Pacific Capital के सीईओ ने हाल ही में ट्विटर पर एक पोल आयोजित किया जो बिटकॉइन के 20 हजार डॉलर के नीचे जाने से संबंधित था। इस सर्वे के आधार पर पीटर ने बताया है कि क्यों बिटकॉइन अभी और नीचे गिर सकता है और यह 20 हजार डॉल के लेवल को पार नहीं कर रहा है।
अपने ट्वीट के माध्यम से पीटर ने कहा कि यह जाहिर है कि 20 हजार डॉलर के नीचे भी
बिटकॉइन को खरीदने वाले बहुत हैं। लेकिन, 20 हजार डॉलर के नीचे जाने पर बिटकॉइन को बेचने वाले निवेशकों की संख्या खरीदने वालों से कहीं अधिक है। इसी को लेकर उन्होंने अपने फॉलोअर्स के साथ एक पोल आयोजित किया।
इस पोल में अभी तक 52.9% लोगों ने कहा है कि वो 20 हजार डॉलर के नीचे बिटकॉइन को बेचना पसंद करेंगे। पोल में अभी तक 16,333 लोगों ने भाग लिया है। यह संख्या अभी बढ़ रही है लेकिन बहुमत ऐसे लोगों का है जो 20 हजार डॉलर के नीचे बिटकॉइन को नहीं रखना चाहते हैं। पीटर इससे पहले बिटकॉइन के बियर रन के बारे में भी भविष्यवाणियां कर चुके हैं। उन्होंने जून में भी ऐसी ही भविष्यवाणी की थी जब बिटकॉइन की कीमत गिर गई थी। उसके बाद अगस्त में भी बिटकॉइन के लिए उन्होंने ऐसी ही भविष्यवाणी की थी।
बिटकॉइन की वर्तमान कीमत की बात करें तो, आज इसकी कीमत में दिन खत्म होने तक 0.11% की गिरावट देखी जा रही थी। खबर लिखे जाने के समय पर भारतीय एक्सचेंज कॉइनस्विच कुबेर पर
बिटकॉइन की कीमत 16,15,484 रुपये पर थी। एक दिन पहले भी बिटकॉइन की कीमत में 2.29% की गिरावट दर्ज हुई थी। पिछले एक हफ्ते के ट्रेंड को देखें बिटकॉइन की कीमत में सुधार की बजाय गिरावट के दिन ज्यादा गिने जा सकते हैं। इससे संकेत मिलता है कि अभी इसमें बहुत ज्यादा उछाल आने की उम्मीद नहीं है।