नहीं संभल रहीं कीमतें, Bitcoin समेत ज्‍यादातर Cryptocurrency में गिरावट

Terra, Solana और Avalanche में क्रमशः 5.79 प्रतिशत, 3.56 प्रतिशत और 3.86 प्रतिशत की गिरावट आई।

नहीं संभल रहीं कीमतें, Bitcoin समेत ज्‍यादातर Cryptocurrency में गिरावट

हालांकि तमाम कॉइंस को हुए नुकसान के बीच Ether की स्थिति कुछ संभली है।

ख़ास बातें
  • बिटकॉइन की कीमतों में 1.20 फीसदी की गिरावट आई है
  • Shiba Inu और Dogecoin की कीमतें भी संभल नहीं पा रही हैं
  • क्रिप्टोकरेंसी सेक्‍टर का ओवरऑल मार्केट जरूर थोड़ा बढ़ गया है
विज्ञापन
रूस-यूक्रेन युद्ध को एक महीना होने जा रहा है और क्रिप्टो सेक्टर में अस्थिरता जारी है। सोमवार यानी 21 मार्च को बिटकॉइन ने 0.39 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ कारोबार शुरू किया। इंडियन एक्सचेंज कॉइनस्विच कुबेर के अनुसार सबसे कम नुकसान के बाद यह क्रिप्‍टोकरेंसी अपनी वैल्‍यू 42,168 डॉलर (लगभग 32 लाख रुपये) पर बनाए रखने में कामयाब रही। इंटरनेशल एक्सचेंजों पर BTC को जरूर थोड़ा बड़ा नुकसान हुआ है। बिनेंस और कॉइनबेस पर बिटकॉइन की कीमतों में 1.20 फीसदी की गिरावट आई है, जिससे इसकी ट्रेडिंग वैल्‍यू 40,474 डॉलर (लगभग 31 लाख रुपये) पर आ गई। 

Gadgets 360 के क्रिप्टो प्राइस ट्रैकर के अनुसार सोमवार को ज्‍यादातर altcoins के प्राइस चार्ट में उतार-चढ़ाव दिखाई दिया। Binance Coin, Ripple और Cardano में तो एक फीसदी से कम की गिरावट देखी गई, लेकिन Terra, Solana और Avalanche में क्रमशः 5.79 प्रतिशत, 3.56 प्रतिशत और 3.86 प्रतिशत की गिरावट आई।

मीम कॉइंस- Shiba Inu और Dogecoin की कीमतें संभल नहीं पा रही हैं। इस हफ्ते भी इन कॉइंस ने 2 फीसदी के नुकसान के साथ ट्रेडिंग शुरू की है।

हालांकि तमाम कॉइंस को हुए नुकसान के बीच Ether की स्थिति कुछ संभली है। मार्केट कैप के हिसाब से दुनिया की इस दूसरी सबसे कीमती क्रिप्टोकरेंसी के प्राइस चार्ज ने मुनाफा देखा है। CoinMarketCap के अनुसार, 0.44 प्रतिशत के प्रॉफ‍िट के साथ Ether 2,907 डॉलर (लगभग 2 लाख रुपये) पर कारोबार कर रही है। इसके साथ ही Tether, USD Coin, Binance USD और Chainlink ने भी प्रॉफ‍िट कमाया है। Qtum, SushiSwap, Augur, DOGEFI और Bitcoin Hedge जैसी अंडरडॉग क्रिप्टोकरेंसी ने भी मामूली लाभ हासिल किया है।

इस सेक्‍टर में स्थिरता लाने के लिए तमाम कोशिशें की जा रही हैं। हाल के दिनों में दुबई को अपने क्रिप्टो कानूनों के लिए मंजूरी मिली है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने क्रिप्टोकरेंसी इंडस्‍ट्री की सरकारी निगरानी से प्रोग्राम के आदेशों पर साइन किए हैं और यूरोपीय यूनियन ने बिटकॉइन बैन के खिलाफ वोटिंग की है। इन फैसलों से क्रिप्‍टो के भविष्‍य को लेकर सकारात्‍मक संकेत मिले हैं। ऑस्‍ट्रेलियाई सरकार ने भी बिजनेसेज और लोगों से डिजिटल असेट्स को लेकर फीडबैक लेना शुरू कर दिया है।

बहरहाल, पिछले हफ्ते के मुकाबले क्रिप्टोकरेंसी सेक्‍टर का ओवरऑल मार्केट थोड़ा बढ़ गया है। CoinMarketCap के अनुसार, फ‍िलहाल यह 1.84 ट्रिलियन डॉलर (लगभग 1,40,62,231 करोड़ रुपये) पर है। 17 मार्च को यही आंकड़ा 1.82 ट्रिलियन डॉलर (करीब 1,38,57,131 करोड़ रुपये) था।
 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

राधिका पाराशर

राधिका पाराशर के पास Gadgets 360 में वरिष्ठ संवाददाता की पोस्ट है। ये ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Samsung के Galaxy S25 FE में हो सकता है Galaxy S24 FE के समान Exynos चिपसेट
  2. 50MP कैमरा, 7200mAh बैटरी के साथ Realme GT7 लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
  3. Instagram में आया 'Blend' फीचर, अब दोस्तों के साथ मिलकर देख सकेंगे Reels, ऐसे करें यूज
  4. क्रिप्टो मार्केट में जोरदार तेजी, बिटकॉइन का प्राइस 94,000 डॉलर से ज्यादा
  5. Lava स्मार्टफोन पर डिस्काउंट, Agni 3 की गिरी 4 हजार रुपये कीमत, जानें और भी डील्स
  6. अब Instagram पर टीनेजर्स की फर्जी उम्र नहीं चलेगी, AI पता लगाएगा सच
  7. मंगल पर दिखी 'पत्थर की खोपड़ी' कहां से आई! नासा की भी समझ से बाहर ...
  8. SRH vs MI 2025 Live Streaming: सनराइजर्स हैदराबाद बनाम मुंबई इंडियंस IPL मैच आज, यहां देखें फ्री!
  9. Redmi Turbo 4 Pro Harry Potter Edition होगा 24 अप्रैल को लॉन्च, जानें सबकुछ
  10. OnePlus 13T के डिस्प्ले में होंगे ये खास फीचर्स, 16GB रैम, 90W चार्जिंग के साथ 24 अप्रैल को है लॉन्च
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »