मार्केट वैल्यू के लिहाज से सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी Bitcoin ने अक्टूबर की शुरुआत में लगभग 1,26,198 डॉलर का हाई बनाया था। इसके बाद से बिटकॉइन के प्राइस में 30 प्रतिशत से अधिक की कमी हुई है
अमेरिकी प्रेसिडेंट डॉनल्ड ट्रंप की फैमिली की वेल्थ पर भी इस गिरावट का बड़ा असर पड़ा है
पिछले कुछ सप्ताह में क्रिप्टोकरेंसीज के मार्केट में बड़ी गिरावट हुई है। नवंबर में इस मार्केट में बिकवाली की वजह से बिटकॉइन सहित बहुत सी क्रिप्टोकरेंसीज के प्राइसेज काफी गिरे हैं। पिछले महीने इस मार्केट में गिरावट की शुरुआत अमेरिकी प्रेसिडेंट Donald Trump की चीन पर टैरिफ लगाने की घोषणा के साथ हुई थी।
मार्केट वैल्यू के लिहाज से सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी Bitcoin ने अक्टूबर की शुरुआत में लगभग 1,26,198 डॉलर का हाई बनाया था। इसके बाद से बिटकॉइन के प्राइस में 30 प्रतिशत से अधिक की कमी हुई है। इस सबसे लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी का प्राइस लगभग 87,600 डॉलर पर है। अक्टूबर में क्रिप्टो मार्केट की वैल्यू लगभग 4.28 लाख करोड़ डॉलर के हाई से घटकर 3.01 लाख करोड़ डॉलर रह गई है।
मार्केट एनालिस्ट्स का कहना है कि इस मार्केट में गिरावट के पीछे एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स ( ETF) की ओर से भारी बिकवाली और अमेरिका में शटडाउन जैसे कारण हैं। इसके अलावा अमेरिका में फेडरल रिजर्व की ओर से इंटरेस्ट रेट में कटौती को टालने का भी क्रिप्टो मार्केट पर असर पड़ रहा है। क्रिप्टो से जुड़े ट्रेडर्स यह अटकल लगा रहे हैं कि क्या यह गिरावट इस मार्केट में चार वर्ष की मंदी के एक और साइकल शुरू होने का संकेत है। अगर ऐसा होता है तो क्रिप्टोकरेंसीज में बिकवाली का दौर भी लंबा खिंच सकता है। इससे बिटकॉइन के प्राइस में भी काफी गिरावट होने की आशंका है। बिटकॉइन के प्राइस में कमी का बड़ा असर इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स पर भी पड़ा है। इससे एंटरप्राइज सॉफ्टवेयर कंपनी MicroStrategy जैसे इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स पर मार्जिन का प्रेशर बढ़ सकता है। माइक्रोस्ट्रैटेजी का बिटकॉइन में बड़ा इनवेस्टमेंट है और इस गिरावट से कंपनी की मार्केट वैल्यू भी घटी है।
क्रिप्टो के पक्ष में बड़े फैसले करने वाले ट्रंप की फैमिली की वेल्थ भी क्रिप्टो मार्केट के गिरने से कम हुई है। इस वर्ष की शुरुआत में ट्रंप के अमेरिका प्रेसिडेंट के तौर पर दूसरी बार कार्यकाल संभालने के बाद क्रिप्टो सेगमेंट के पक्ष में कुछ फैसले किए गए हैं। Bloomberg Billionaires Index के अनुसार ट्रंप की फैमिली की वेल्थ सितंबर की शुरुआत में लगभग 7.7 अरब डॉलर से घटकर लगभग 6.7 अरब डॉलर रह गई है। पिछले कुछ महीनों में ट्रंप से जुड़े एक मीमकॉइन का प्राइस भी लगभग एक-चौथाई घट गया है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।