Dogecoin और Shiba Inu दोनों ने अपनी कीमतों में बड़ी बढ़ोतरी दर्ज की है, भले ही बिटकॉइन और ईथर थोड़ा ठोकर खा गए हों। मगर हर कोई Dogecoin और Shiba Inu की परफॉर्मेंस से सरोकार नहीं रख रहा है। अमेरिकी बिजनेस इंटेलिजेंस फर्म MicroStrategy के सीईओ Micheal Saylor ने स्थिति पर निष्पक्ष राय बनाए रखते हुए चल रही मार्केट की खींचतान में कोई भी साइड लेने से परहेज किया। एक टीवी इंटरव्यू के दौरान 56 वर्षीय करोड़पति ने दुनिया की सबसे कीमती क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन के लिए अपना सपोर्ट बहाल करते हुए कहा कि एक डॉग कॉइन्स का दूसरे के साथ मुकाबला करने को लेकर उनकी कोई राय नहीं है।
"ऐसे बचतकर्ता हैं जो बिटकॉइन जैसे रिजर्व ऐसेट खरीदना चाहते हैं, टेक्नोलॉजी वेंचर कैपिटल फंड हैं जो अगले DeFi या NFT प्लैटफॉर्म में निवेश करना चाहते हैं, और वहीं फिर सट्टेबाज हैं और मनोरंजन करने वाले हैं और उनके पास एक नया मीम कॉइन होने वाला है। सबकी अपनी बात है। यह सब क्रिप्टो दुनिया का एक हिस्सा है। एक डॉग कॉइन के मुकाबले में चल रहे दूसरे डॉग कॉइन पर मेरी कोई राय नहीं है। मैं केवल बिटकॉइन से ही मतलब रखता हूं।” Saylor ने न्यूज़ एंकर को बताया।
Saylor ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस इंटरव्यू का एक पार्ट भी पोस्ट किया। इस पर भी एक नजर डालें:
अपनी बिटकॉइन पर्चेज के साथ क्रिप्टो-स्पेस में Saylor को एक बुल (Bull) के रूप में पहचाना जाता है। ElevenNews की एक
रिपोर्ट में कहा गया है कि MicroStrategy के पास वर्तमान में लगभग 3.16 बिलियन डॉलर (लगभग 23,670 करोड़ रुपये) कीमत के 114,042 बिटकॉइन हैं।
पिछला हफ्ता डॉग-आधारित दोनों क्रिप्टोकरेंसी के लिए काफी फायदेमंद रहा। डॉजकॉइन भी सुर्खियों में रहा तो वहीं शीबा इनु ने अपनी कीमत में चल रहे उछाल को लेकर हेडलाइंस बटोरीं। डॉजकॉइन को जहां अमेरिका में बिटकॉइन और ईथर से भी पॉपुलर बताया गया, तो शीबा इनु की ग्रोथ को लेकर चर्चा गर्म रही। पिछले हफ्ते जहां डॉजकॉइन ने 29.13 प्रतिशत के डेली हाइ लेवल को छुआ, वहीं 27 अक्टूबर को शीबा इनु में 46 प्रतिशत की वृद्धि हुई।
Gadgets 360 crypto-price tracker के अनुसार, डॉजकॉइन का वर्तमान टोकन प्राइस 0.29 डॉलर (लगभग 21 रुपये) है, शीबा इनु 0.000072 डॉलर (लगभग 0.0054 रुपये) के बढ़े हुए प्राइस पर ट्रेड कर रहा है।