Saylor ने कहा कि अमेरिका में इन्फ्लेशन के 9.1 प्रतिशत के साथ रिकॉर्ड लेवल पर पहुंचने और डॉलर के मुकाबले अन्य करेंसीज के कमजोर होने के साथ बहुत से लोगों को यह समझ नहीं आ रहा कि 1 बिटकॉइन की वैल्यू 1 बिटकॉइन से अधिक नहीं है
मार्केट क्रैश के बावजूद बिटकॉइन में निवेश की अपनी रणनीति से कंपनी पीछे नहीं हटी है, माइकल अपने फॉलोअर्स को भी यही सलाह दे रहे हैं कि वे मार्केट के हालातों के बारे में ज्यादा न सोचें और निवेश को बढ़ाते रहें
एक ऑफिशियल अपडेट में MicroStrategy के माइकल सैलर ने कहा कि गिरावट के दौर में खरीदे गए हरेक बिटकॉइन के लिए उन्हें 37,865 डॉलर (लगभग 28 लाख रुपये) भुगतान करने पड़े।
MicroStrategy के सीईओ Micheal Saylor ने बिटकॉइन के लिए अपना सपोर्ट बहाल करते हुए कहा कि एक डॉग कॉइन का दूसरे के साथ मुकाबला करने को लेकर उनकी कोई राय नहीं है।