बिटकॉइन (Bitcoin), इथेयिरयम (Ethereum) जैसी क्रिप्टोकरेंसी में केवल निवेश कर पैसा नहीं कमाया जाता। एक तरीका माइनिंग भी है, जिसके जरिए लोग अच्छा पैसा कमाते हैं और इसी का फायदा कई बुरे ऐप्स उठा रहे हैं। एक सिक्योरिटी रिसर्च फर्म ने हाल ही में पता लगाया है कि Android में Google Play स्टोर पर कई ऐसे ऐप्स हैं, जो यूज़र्स को ठगने का काम कर रहे हैं। इनमें से 8 ऐप्स को Google ने हटा भी दिया है। ये सभी ऐप्स या तो इन्हें डाउनलोड व इंस्टॉल करने के लिए पैसा लेते हैं या ये इंस्टॉल करने के लिए तो फ्री होते हैं, लेकिन चलाते समय ये यूज़र्स को विज्ञापन दिखाते हैं और डेटा भी चोरी करते हैं।
सिक्योरिटी फर्म ट्रेंड माइक्रो (Trend Micro) ने चेतावनी दी है कि Google Play स्टोर पर मौजूद सैंकड़ों क्रिप्टो माइनिंग ऐप्स (Crypto Mining Apps) यूज़र्स को ठगने का काम कर रहे हैं। इतना ही नहीं, ये ऐप्स गलत तरह से विज्ञापन दिखाते हैं व यूज़र्स के निजी डेटा पर सेंध भी मारते हैं। रिपोर्ट का कहना है कि यूं तो Google ने क्रिप्टोकरेंसी माइनिंग (Cryptocurrency Mining) से संबंधित 8 ऐप्स को अपने प्लेटफॉर्म से हटा दिया है, लेकिन अभी भी यदि यूज़र्स गूगल प्ले स्टोर पर 'Cloud mining' सर्च करेंगे, तो उन्हें इसी तरह के कई हानिकारक ऐप्स मिलेंगे।
ट्रेंड माइक्रो ने
जानकारी दी है कि गूगल द्वारा हटाए गए 8 ऐप्स विज्ञापन और सब्सक्रिप्शन सर्विस के जरिए यूज़र्स से हर महीने औसतन 15 डॉलर (लगभग 1,100 रुपये) हथिया लेते थे। ये ऐप्स यूज़र्स को माइनिंग के जरिए आम यूज़र्स से अधिक पैसा कमाने का जासा देकर अतिरिक्त पेमेंट कराते थे और बदले में यूज़र्स को कुछ नहीं मिलता था। इन 8 में से 2 ऐप्स पेड थे। Crypto Holic - Bitcoin Cloud Mining ऐप की कीमत 12.99 डॉलर (लगभग 965 रुपये) थी, जबकि Daily Bitcoin Rewards ऐप की कीमत 5.99 डॉलर (लगभग 445 रुपये) थी।
बैन किए गए 8 क्रिप्टोकरेंसी माइनिंग ऐप्स
- BitFunds – Crypto Cloud Mining
- Bitcoin Miner – Cloud Mining
- Bitcoin (BTC) – Pool Mining Cloud Wallet
- Crypto Holic – Bitcoin Cloud Mining
- Daily Bitcoin Rewards – Cloud Based Mining System
- Bitcoin 2021
- MineBit Pro - Crypto Cloud Mining & btc miner
- Ethereum (ETH) - Pool Mining Cloud
Trend Micro का मोबाइल ऐप रेपुटेशन सर्विस (MARS) डेटा बताता है कि कई यूज़र्स द्वारा अभी भी 120 से अधिक नकली क्रिप्टोकरेंसी माइनिंग ऐप्स का इस्तेमाल किया जा रहा है। इन ऐप्स में क्रिप्टोकरेंसी माइनिंग की क्षमता भी नहीं है और ये यूज़र्स को इन-ऐप विज्ञापन दिखा कर धोखा देते हैं। इन ऐप्स ने ग्लोबल लेवल पर जुलाई 2020 से जुलाई 2021 के बीच 4,500 से अधिक यूज़र्स को प्रभावित किया है।
Trend Micro ने लोगों को इस तरह के ऐप्स से बचने की सलाह दी है और साथ ही यह भी बताया है कि आप इन धोखेबाज़ ऐप्स को कैसे पहचान सकते हैं। फर्म का कहना है कि यूज़र्स को ऐप डाउनलोड करने से पहले उसके यूज़र रिव्यू को ध्यान से पढ़ना चाहिए। नकली ऐप्स को लॉन्च के समय कई यूज़र्स द्वारा 5 स्टार रेटिंग दी जाती है, लेकिन ऐप्स की सच्चाई सामने आने पर यूज़र्स उसे 1 स्टार देते हैं और साथ ही अपनी आप-बीती भी बताते हैं। इस तरह के रिव्यू को ध्यान से पढ़ना चाहिए।
इसके अलावा, शुरुआत में गलत क्रिप्टोकरेंसी वॉलेट एड्रेस (Cryptocurrency wallet address) डालें, क्योंकि रिसर्च फर्म ने पाया है कि नकली ऐप्स गलत एड्रेस को भी एक्सेप्ट कर लेते हैं। ऐसे में यदि ऐप ने आपका गलत एड्रेस लेते हुए आगे के स्टेप्स दिखाए, तो ऐसे में ऐप के नकली होने की संभावना काफी है।