क्रिप्टो मार्केट में सोमवार को मामूली तेजी रही। मार्केट कैपिटलाइजेशन के लिहाज से सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी Bitcoin का प्राइस लगभग 0.39 प्रतिशत बढ़ा है। यह 16,857 डॉलर पर था। क्रिसमस के बावजूद बिटकॉइन के प्राइस में ज्यादा मूवमेंट नहीं हुआ। Binance, Coinbase और CoinMarketCap जैसे एक्सचेंजों पर इसका प्राइस लगभग समान रहा।
दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी Ether में 0.08 प्रतिशत की बढ़त हुई। Gadgets 360 के
क्रिप्टो प्राइस ट्रैकर के अनुसार, इसका प्राइस लगभग 1,220 डॉलर पर था। Mudrex के CEO, Edul Patel ने Gadgets 360 को बताया, "पिछले कुछ दिनों में बिटकॉइन के प्राइस में तेजी और गिरावट दोनों ओर पर रेजिस्टेंस रही है। Ether ने आगे बढ़ने के लिए पर्याप्त ताकत हासिल नहीं की है। यह एक कम रेंज में ट्रेड कर रहा है। अगर इन दोनों क्रिप्टोकरेंसीज में मौजूदा लेवल्स से बढ़ोतरी होती है तो तेजी दिख सकती है।"
इसके अलावा Tether, USD Coin, Ripple, Binance USD, Cardano, Polygon और Polkadot में कुछ बढ़ोतरी हुई। Tron, Litecoin, Wrapped Bitcoin और Chainlink के प्राइस भी मामूली बढ़े हैं। Binance Coin, Solana और Stellar गिरावट वाले ऑल्टकॉइन्स में शामिल थे। क्रिप्टो मार्केट की वैल्यू 0.6 प्रतिशत बढ़कर लगभग 812 अरब डॉलर की थी।
बड़े क्रिप्टो एक्सचेंजों में शामिल FTX के दिवालिया होने का भी पिछले कुछ सप्ताह में इस मार्केट पर बड़ा असर पड़ा है। इससे बड़ी संख्या में इनवेस्टर्स ने क्रिप्टोकरेंसीज से दूरी बना ली है।
FTX के सॉफ्टवेयर में बदलाव कर क्लाइंट्स के फंड का इस्तेमाल किया गया था। एक्सचेंज के चीफ इंजीनियर ने कोड में बदलाव कर FTX के फाउंडर Sam Bankman Fried की फर्म Alameda Research को उधार ली गई रकम पर नुकसान उठाने के बावजूद उसके एसेट्स बेचने से छूट दी थी। इस छूट से फर्म को FTX से फंड उधार लेने की अनुमति मिल गई थी चाहे उसके बदले में कोलेट्रल की वैल्यू कितनी भी हो। कोड में इस बदलाव को अमेरिका के सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (SEC) ने पकड़ा है। SEC ने बताया कि इससे Alameda Research को बिना किसी लिमिट के क्रेडिट दिया जा रहा था। फर्म को दो वर्षों में अरबों डॉलर का उधार गोपनीय तरीके से दिया गया था। एक्सचेंज के लिए मुश्किलों की शुरुआत पिछले महीने हुई थी जब इसकी बैलेंस शीट पर सवाल उठे थे।