पिछले सप्ताह अमेरिका के फेडरल रिजर्व के Bitcoin का रिजर्व बनाने से इनकार करने के बाद क्रिप्टो मार्केट में काफी गिरावट हुई थी। मार्केट वैल्यू के लिहाज से सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन में सोमवार को लगभग एक प्रतिशत की गिरावट थी। इंटरनेशनल क्रिप्टो एक्सचेंज Binance पर इसका प्राइस लगभग एक प्रतिशत घटकर 96,100 डॉलर से कुछ अधिक पर ट्रेड कर रहा था।
दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी Ether में 1.50 प्रतिशत से अधिक का नुकसान था। इसका
प्राइस लगभग 3,341 डॉलर पर था। इसके अलावा Solana और XRP जैसी क्रिप्टोकरेंसी के प्राइस भी घटे हैं। मार्केट एनालिस्ट्स का कहना है कि बिटकॉइन के प्राइस में तेजी आने और इसके एक लाख डॉलर को दोबारा पार करने पर सेंटीमेंट में सुधार हो सकता है। हालांकि, अगर इसका प्राइस 85,000 डॉलर से अधिक का लेवल बरकरार रखने में नाकाम रहता है तो इसमें गिरावट बढ़ सकती है।
अमेरिका में जल्द राष्ट्रपति का कार्यभार संभालने वाले Donald Trump ने हाल ही में बनाई गई प्रेसिडेंशियल काउंसिल ऑफ एडवाइजर्स फॉर डिजिटल एसेट्स के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर के तौर पर Bo Hines को नियुक्त करने की घोषणा की है। इस काउंसिल का उद्देश्य डिजिटल एसेट्स के सेगमेंट में इनोवेशन और ग्रोथ को बढ़ाना है। क्रिप्टो मार्केट को उम्मीद है कि इसके रेगुलेटरी स्थिति बेहतर होगी। चुनाव प्रचार के दौरान ट्रंप ने अमेरिका में बिटकॉइन का रिजर्व बनाने का संकेत दिया था। इससे बिटकॉइन के प्राइस में काफी तेजी आई थी। हालांकि, Federal Reserve का कहना है कि उसका Bitcoin का बड़ा स्टॉक बनाने की सरकार की योजना में शामिल होने का इरादा नहीं है। फेडरल रिजर्व के प्रमुख, Jerome Powell ने बताया है, "हमें बिटकॉइन खरीदने की अनुमति नहीं है।"
बिटकॉइन का रिजर्व बनाने को लेकर कानूनी मुद्दों पर उनका कहना था, "इस पर कांग्रेस को विचार करना है लेकिन फेडरल रिजर्व में इसके लिए कानून में बदलाव पर हम विचार नहीं कर रहे।"
इस वर्ष बिटकॉइन का प्राइस दोगुने से अधिक बढ़ा है। हाल ही में इस सबसे लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी ने 1,08,000 डॉलर से अधिक का नया हाई लेवल बनाया था। बिटकॉइन में इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स की दिलचस्पी भी बढ़ रही है। एंटरप्राइज सॉफ्टवेयर बनाने वाली MicroStrategy ने पिछले कुछ सप्ताह में बड़ी संख्या में बिटकॉइन खरीदे हैं। कंपनी ने 9 दिसंबर से 15 दिसंबर के बीच लगभग 15,350 बिटकॉइन को लगभग 1.5 अरब डॉलर में खरीदा है। इसके लिए MicroStrategy ने प्रति बिटकॉइन 1,00,380 डॉलर से कुछ अधिक का प्राइस चुकाया है।