अमेरिका में अगले महीने होने वाले प्रेसिडेंट के चुनाव से पहले क्रिप्टो मार्केट में तेजी है। Bitcoin का प्राइस सोमवार को लगभग तीन महीने की मंदी से बाहर निकल गया। इंटरनेशनल एक्सचेंजों पर बिटकॉइन लगभग एक प्रतिशत के प्रॉफिट के साथ लगभग 68,771 डॉलर और भारतीय एक्सचेंजों पर लगभग 69,982 डॉलर पर था।
दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी
Ether का प्राइस लगभग 3.62 प्रतिशत बढ़ा है। इंटरनेशनल एक्सचेंजों पर यह लगभग 2,739 डॉलर पर था। Gadgets360 के क्रिप्टो प्राइस ट्रैकर के अनुसार, भारतीय एक्सचेंजों पर Ether का प्राइस लगभग 2,760 डॉलर का था। इसके अलावा Avalanche, USD Coin, Ripple, Litecoin, Solana, Polygon और Tron में भी तेजी थी। गिरावट वाली क्रिप्टोकरेंसीज में Cronos, Stellar और Neo Coin शामिल थे। पिछले एक दिन में क्रिप्टो का मार्केट कैपिटलाइजेशन 1.75 प्रतिशत से ज्यादा बढ़कर लगभग 2.38 लाख करोड़ डॉलर पर था।
क्रिप्टो एक्सचेंज Mudrex के CEO, Edul Patel ने Gadgets360 को बताया, "अमेरिका में प्रेसिडेंट का चुनाव जल्द होना है। इनवेस्टर्स को क्रिप्टो के पक्ष में उपाय किए जाने की उम्मीद है। बिटकॉइन में भी तेजी जारी है। स्पॉट ETFs में लगभग दो अरब डॉलर का साप्ताहिक इनफ्लो हुआ है।" क्रिप्टो ऐप CoinSwitch के मार्केट्स डेस्क ने कहा, "आमतौर पर, दिसंबर तिमाही में तेजी रहती है। USDT का मार्केट कैपिटलाइजेशन लगभग 120 अरब डॉलर हो गया है जिससे इसने सबसे बड़े स्टेबलकॉइन के तौर पर अपनी स्थिति को मजबूत किया है।"
इस सेगमेंट में फ्रॉड के मामलों पर रोक लगाने के लिए यूनाइटेड नेशंस ऑफिस ऑन ड्रग्स एंड क्राइम (UNODC) ने बिना लाइसेंस वाली क्रिप्टो फर्मों पर पेनल्टी लगाने का सुझाव दिया है। UNODC का अनुमान है कि पिछले वर्ष दक्षिणपूर्व एशिया में क्रिप्टो से जुड़े
स्कैम से लगभग 37 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है। इन स्कैम में सोशल मीडिया का भी इस्तेमाल किया जाता है। दक्षिणपूर्व एशिया के देशों की सरकारों को UNODC ने अधिक सतर्कता बरतने और क्रिप्टो से जुड़े फ्रॉड के मामलों को रोकने के उपाय करने की सलाह दी है। हाल ही में दिल्ली हाई कोर्ट ने मिनिस्ट्री ऑफ कम्युनिकेशंस को एक क्रिप्टो फर्म की नकल वाली 38 वेबसाइट्स को हटाने का ऑर्डर दिया था। क्रिप्टो फर्म Mudrex ने कोर्ट में एक याचिका दाखिल कर जाली वेबसाइट्स के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। Mudrex के यूजर्स ने इन वेबसाइट्स के जरिए स्कैम किए जाने की जानकारी दी थी।