अमेरिका का Colorado राज्य क्रिप्टोकरंसी का इस्तेमाल बढ़ाने की कोशिश कर रहा है। Colorado के गवर्नर Jared Polis ने कहा है कि उन्हें जल्द ही क्रिप्टोकरंसी में टैक्स से जुड़ी ट्रांजैक्शंस शुरू होने की उम्मीद है। क्रिप्टोकरंसी में पेमेंट एकत्र करने के बाद राज्य का एडमिनिस्ट्रेशन इसे एक इंटरमीडियरी के जरिए डॉलर में तब्दील करेगा।
Polis ने हाल ही में एक इंटरव्यू में
कहा कि उन्हें बिटकॉइन जैसी क्रिप्टोकरंसीज में अधिक उतार-चढ़ाव होने से परेशानी नहीं है क्योंकि उनका राज्य क्रिप्टोकरंसी को होल्ड नहीं करेगा और इसे तुरंत डॉलर में तब्दील किया जाएगा। उन्होंने बताया, "हमें जल्द ही राज्य में टैक्स से जुड़ी सभी ट्रांजैक्शंस के लिए क्रिप्टो को स्वीकार करने की उम्मीद है। इसके बाद लाइसेंस जैसी अन्य सर्विसेज के लिए भी क्रिप्टो में पेमेंट शुरू करने की योजना है।" Polis ने कहा कि इससे ट्रांजैक्शन कॉस्ट में कमी आएगी और इसके साथ ही क्रिप्टोकरंसीज को बढ़ावा दिया जा सकेगा।
लगभग तीन वर्ष पहले कार्यभार संभालने के बाद Polis ने कोलोराडो डिजिटल टोकन एक्ट पर हस्ताक्षर किए थे। इस एक्ट का उद्देश्य क्रिप्टो टोकन्स को कुछ सिक्योरिटी रेगुलेशंस से छूट देना था। कोलोराडो के सीनेटर Chris Hansen के भी एक बिल पर काम करने की
रिपोर्ट है जिससे राज्य की ओर से डिवेलप किए गए डिजिटल टोकन्स का इस्तेमाल किया जा सकेगा। क्रिप्टोकरंसीज को लेकर कानून मौजूद नहीं होने के बावजूद अमेरिका के कई राज्यों में इस सेगमेंट को लेकर प्रयोग किए जा रहे हैं। अमेरिका के एक अन्य राज्य Wyoming ने क्रिप्टो माइनर्स को आकर्षित करने के लिए रेगुलेशंस बनाने की शुरुआत की है। Data Center Dynamics ने हाल ही में बताया था कि टेक्सस में क्रिप्टो माइनर्स को 10 वर्ष की टैक्स में छूट, सेल्स टैक्स क्रेडिट और राज्य की ओर से प्रायोजित ट्रेनिंग की पेशकश की जा रही है। हालांकि, टेक्सस में क्रिप्टो माइनिंग के कारण इलेक्ट्रिसिटी की खपत बढ़ने का काफी विरोध भी किया जा रहा है।
अमेरिका में पर्यटन के लिए लोकप्रिय फ्लोरिडा ने पिछले वर्ष "MiamiCoin" कहा जाने वाला एक सिटी कॉइन पेश किया था। बिजनेस के लिहाज से महत्वपूर्ण न्यूयॉर्क शहर के मेयर Eric Adams ने शहर को क्रिप्टोकरंसी इंडस्ट्री का केंद्र बनाने का इरादा जाहिर किया है। क्रिप्टो सेगमेंट को लेकर अमेरिकी सरकार जल्द ही एग्जिक्यूटिव ऑर्डर जारी कर सकती है। यह अमेरिकी प्रेसिडेंट Joe Biden के नेशनल सिक्योरिटी मेमोरेंडम का हिस्सा है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।