मार्केट कैपिटलाइजेशन में सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी Bitcoin में मंगलवार को 3.42 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। यह पिछले दो सप्ताह में इसके प्राइस में एक दिन की सबसे अधिक तेजी है। बिटकॉइन का प्राइस बढ़कर 28,175 डॉलर पर पहुंच गया। पिछले एक दिन में इसकी वैल्यू 971 डॉलर बढ़ी है।
बिटकॉइन में तेजी का बड़ा कारण
क्रिप्टो से जुड़ी रिपोर्ट प्रकाशित करने वाले CoinTelegraph का यह गलत दावा था कि बिटकॉइन स्पॉट ETF को स्वीकृति मिल गई है। हालांकि, एसेट मैनेजमेंट फर्म BlackRock ने इस रिपोर्ट को गलत करार दिया। इसके बाद CoinTelegraph को इसे लेकर स्पष्टीकरण जारी करना पड़ा है। दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी Ether का प्राइस 1.56 प्रतिशत बढ़कर 1,588 डॉलर पर पहुंच गया। पिछले एक दिन में इसके प्राइस में 26 डॉलर की बढ़ोतरी हुई है। इसके अलावा Binance Coin, Ripple, Solana, Cardano, Polygon, Tron, Litecoin, Bitcoin Cash और Monero के प्राइस में भी तेजी थी। पिछले एक दिन में क्रिप्टो मार्केट का वैल्यूएशन 0.85 प्रतिशत बढ़कर 1.09 लाख करोड़ डॉलर हो गया।
CoinDCX की रिसर्च टीम ने Gadgets360 को बताया, "बिटकॉइन से जुड़ी CoinTelegraph की एक गलत पोस्ट X पर आने के बाद इसका प्राइस 30,000 डॉलर की ओर बढ़ा था। इसके बाद BlackRock और अन्य एंटिटीज के तुरंत इस दावे को गलत बताने से CoinTelegraph को गलत जानकारी देने के लिए माफी मांगनी पड़ी। इससे बिटकॉइन का प्राइस वापस 28,000 डॉलर से कुछ अधिक पर आ गया।"
बिटकॉइन ने पिछले वर्ष लगभग 68,000 डॉलर का हाई लेवल छुआ था। इसके बाद से इसके
प्राइस में भारी गिरावट हुई है। इससे इनवेस्टर्स को भारी नुकसान उठाना पड़ा था। कुछ क्रिप्टो फर्मों के दिवालिया होने से भी क्रिप्टो मार्केट में गिरावट आई थी। क्रिप्टो से जुड़े स्कैम बढ़ने से भी इनवेस्टर्स ने इस मार्केट से दूरी बनाई थी। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने क्रिप्टो सेगमेंट के लिए रूल्स बनाने पर जोर दिया था। उनका कहना था कि टेक्नोलॉजी के डिवेलपमेंट के साथ रफ्तार बरकरार रखने की जरूरत है। इससे पहले फाइनेंस मिनिस्ट्री और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने भी क्रिप्टो के लिए रूल्स बनाने का पक्ष लिया था। बहुत से देशों में रेगुलेटर्स इस सेगमेंट के लिए रूल्स बना रहे हैं। इससे इस मार्केट में इनवेस्टर्स की संख्या बढ़ सकती है।