मार्केट प्राइस के लिहाज से सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी Bitcoin में सोमवार को लगभग 4.37 प्रतिशत की गिरावट थी। इसका प्राइस 42,026 डॉलर पर ट्रेड कर रहा था। पिछले वीकेंड पर यह 43,000 डॉलर से अधिक के प्राइस को बरकरार रखने में नाकाम रहा है। मार्केट एनालिस्ट्स का कहना है कि बिटकॉइन में प्रॉफिट बुक करने वालों की संख्या बढ़ी है और इस वजह से इसमें बिकवाली हो रही है।
दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी
Ether का प्राइस 4.75 प्रतिशत से अधिक घटकर 2,234 डॉलर पर था। पिछले वीकेंड पर इसके प्राइस में 133 डॉलर की गिरावट हुई है। इसके अलावा Binance Coin, Ripple, Solana, Cardano, Polygon, Polkadot, Wrapped Bitcoin, Litecoin, Stellar और Monero में भी नुकसान था। Avalanche और Braintrust प्रॉफिट वाली कुछ क्रिप्टोकरेंसीज में शामिल थे। क्रिप्टोकरेंसीज का मार्केट कैपिटलाइजेशन लगभग 3.40 प्रतिशत घटकर 1.58 लाख करोड़ डॉलर पर था।
क्रिप्टो फर्म Mudrex के CEO, Edul Patel ने Gadgets360 को बताया, "इस मार्केट में तेजड़ियों और मंदड़ियों के बीच खींचतान चल रही है। बिटकॉइन का प्राइस 44,700 डॉलर से अधिक होने पर तेजी लौट सकती है। अगर इसका प्राइस 40,600 डॉलर से नीचे गिरता है तो गिरावट की आशंका है।" इस बारे में CoinSwitch Ventures के इनवेस्टमेंट्स लीड, Parth Chaturvedi का कहना था, "क्रिप्टो मार्केट में इस सप्ताह की शुरुआत गिरावट से हुई है। इसका बड़ा कारण बड़ी संख्या में लॉन्ग पोजिशंस को लिक्विडेट करना है।"
पिछले कुछ सप्ताह से
बिटकॉइन में तेजी का प्रमुख कारण इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स की इस मार्केट में दिलचस्पी बढ़ना था। हाल ही में BlackRock ने अमेरिका के सिक्योरिटीज रेगुलेटर SEC को जानकारी दी थी कि उसे अपने स्पॉट बिटकॉइन ETF के लिए फंडिंग मिली है। बिटकॉइन ETF को स्वीकृति मिलने पर इसमें क्रिप्टो एक्सचेंजों के साथ ही सामान्य मार्केट एक्सचेंजों के जरिए भी इनवेस्टमेंट किया जा सकेगा। पिछले महीने के अंत में बड़े क्रिप्टो एक्सचेंजों में से शामिल Binance को अमेरिका में एंटी मनी लॉन्ड्रिंग कानून के उल्लंघन का दोषी पाया गया था। इस वजह से Binance पर 4.3 अरब डॉलर का जुर्माना लगया था। इसके चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर, Changpeng Zhao ने इस्तीफा देने की घोषणा की थी। इससे क्रिप्टो मार्केट को झटका लगा था। कुछ देशों में क्रिप्टो सेगमेंट के लिए रूल्स बनाए जा रहे हैं। इससे इस मार्केट में स्कैम के मामले घट सकते हैं।