Bitcoin, Ether, Dogecoin सहित सभी बड़ी क्रिप्टोकरेंसी में तेजी, जानें आज का मार्केट प्राइस

Gadgets 360 क्रिप्टोकरेंसी प्राइस ट्रैकर के अनुसार, Ripple, Cardano, Polkadot, Uniswap, Polygon और Litecoin की कीमतें बढ़ी हैं। हालांकि Tether और Chainlink की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है।

Bitcoin, Ether, Dogecoin सहित सभी बड़ी क्रिप्टोकरेंसी में तेजी, जानें आज का मार्केट प्राइस

Bitcoin की भारत में कीमत अभी लगभग 34.13 लाख रुपये है

ख़ास बातें
  • Bitcoin, Shiba Inu, Ether, Dogecoin की कीमतों में बड़ा उछाल
  • Ripple, Cardano, Polkadot, Uniswap, Polygon और Litecoin के भाव भी ऊपर
  • Tether और Chainlink की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई
विज्ञापन
Bitcoin, Ether, Dogecoin, Shiba Inu समेत सभी बड़ी क्रिप्टोकरेंसी की कीमतों में आज बढ़ोतरी देखने को मिली है। मंगलवार, 11 दिसंबर के दौरान सभी क्रिप्टो में तेज़ी शुरू हुई, क्योंकि यूएस फेडरल रिजर्व के अध्यक्ष जेरोम पॉवेल ने सांसदों के सामने दिए अपने बयान में मुद्रास्फीति (inflation) से लड़ने की कसम खाई थी। मंगलवार तक, बिटकॉइन की वैल्यू (Bitcoin latest value) में 2.94% की बढ़ोतरी देखने को मिली, और वर्तमान में यह कॉइन (Bitcoin price in India today) $46,177 (लगभग 34.13 लाख रुपये) पर ट्रेड कर रहा है। पिछले 24 घंटों में CoinSwitch Kuber पर यह 0.32% की बढ़ोतरी है। वहीं, ग्लोबल एक्सचेंज पर दुनिया की सबसे लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी पिछले 24 घंटों में 0.60% की बढ़ोतरी के साथ $42,548 (लगभग 31.44 लाख रुपये) पर ट्रेड हो रही है।

मार्केट कैप के हिसाब से दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी Ether की भी अच्छा परफॉर्म कर रही है। पिछले दो हफ्तों में लगभग 15% की गिरावट के बाद, मंगलवार को इस क्रिप्टो की कीमत में 7.06% की बढ़ोतरी हुई, और बुधवार को यह CoinSwitch Kuber $3,503 (लगभग 2.59 लाख रुपये) पर ट्रेड कर रही थी। जबकि ग्लोबल एक्सचेंज पर ईथर की कीमत (Ehter price in India today) $3,225 (लगभग 2.38 लाख रुपये) थी।

Bitcoin और Ether की कीमतों में सबसे ज्यादा उछाल देखने को मिला है, लेकिन इनके अलावा कई अन्य पॉपुलर altcoins भी बढ़ोतरी देख रहे हैं। Gadgets 360 क्रिप्टोकरेंसी प्राइस ट्रैकर के अनुसार, Ripple, Cardano, Polkadot, Uniswap, Polygon और Litecoin की कीमतें बढ़ी हैं। हालांकि Tether और Chainlink की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है।

मीम कॉइन्स Dogecoin और Shiba Inu ने भी कमाल किया है। डॉजकॉइन की कीमत वर्तमान में $0.17 (लगभग 12.34 रुपये) है, जो पिछले 24 घंटों में 5.86% की बढ़ोतरी है, जबकि शिबा इनु की कीमत $0.00003 (लगभग 0.00224 रुपये) है, जो 3.13% की बढ़ोतरी है। पिछले एक हफ्ते में SHIB की कीमत 13.8% गिरी है, जबकि DOGE की कीमत 8.7% गिरी है।

भारतीय एक्सचेंजों में क्रिप्टोकरेंसी की कीमतें

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

विज्ञापन

© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »