मार्केट कैपिटलाइजेशन के लिहाज से सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी Bitcoin के प्राइस में मंगलवार को 1.87 प्रतिशत की गिरावट थी। यह 28,879 डॉलर पर ट्रेड कर रहा था। पिछले एक दिन में बिटकॉइन के प्राइस में 546 डॉलर की कमी हुई है। इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स का कहना है कि बिटकॉइन के कमजोर प्रदर्शन के पीछे बड़े मैक्रो इकोनॉमिक संकेतों की कमी हो सकती है। इससे इनवेस्टर्स के लिए फैसले करना मुश्किल हो गया है।
दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी Ether का प्रइस 2.33 प्रतिशत गिरकर लगभग 1,825 डॉलर पर था। इसके अलावा Binance Coin, Ripple, Dogecoin, Cardano, Solana, Tron, Litecoin, Avalanche, Polygon, Polkadot और Stellar में भी नुकसान था। पिछले एक दिन में क्रिप्टो का मार्केट वैल्यूएशन लगभग 1.80 प्रतिशत घटकर लगभग 1.18 लाख करोड़ डॉलर का था। क्रिप्टो फीयर एंड ग्रीड इंडेक्स में तीन प्वाइंट की बढ़ोतरी हुई है। हालांकि, यह न्यूटूल जोन में बना हुआ है।
CoinSwitch ने Gadgets 360 को बताया, "पिछले एक दिन में क्रिप्टो मार्केट में बिकवाली का दबाव दिखा है। बिटकॉइन में ज्यादा गिरावट होने की आशंका नहीं है। इसमें लगभग 27,000 डॉलर के सपोर्ट से रिकवरी दिख सकती है।" हाल ही में इंटरनेशनल बैंक Standard Chartered ने कहा था कि बिटकॉइन में हाल की तेजी से इसकी माइनिंग करने वाले सप्लाई को रोक सकते हैं। हालांकि, इससे पहले Standard Chartered ने अगले वर्ष के अंत तक
बिटकॉइन के एक लाख डॉलर तक पहुंचने का अनुमान दिया था। इसका कहना था कि
क्रिप्टो मार्केट में मंदी का दौर बीत चुका है।
Standard Chartered के प्रमुख FX एनालिस्ट्स में शामिल Geoff Kendrick का कहना था कि इस अनुमान में 20 प्रतिशत की तेजी आ सकती है। एक रिपोर्ट में Geoff ने बताया था, "प्रति बिटकॉइन की माइनिंग में प्रॉफिट बढ़ने से माइनर्स कम बिक्री कर कैश फ्लो को बरकरार रख सकते हैं। इससे बिटकॉइन की सप्लाई घटेगी और इसके प्राइसेज में तेजी आएगी। क्रिप्टो मार्केट के सेंटीमेंट पर पिछले महीने MicroStrategy के 37.4 करोड़ डॉलर के अतिरिक्त बिटकॉइन खरीदने की रिपोर्ट का भी असर पड़ा है। बिटकॉइन के सामने 30,750 डॉलर का रेजिस्टेंस लेवल है। हाल ही में BlackRock ने बिटकॉइन ETF के लिए फाइलिंग की है। बिटकॉइन ने पिछले वर्ष लगभग 68,000 डॉलर का हाई लेवल छुआ था। इसके बाद से इसके प्राइस में भारी गिरावट हुई है। इससे इनवेस्टर्स को बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है।