बिटकॉइन (Bitcoin) और अन्य प्रमुख क्रिप्टोकरेंसीज ने अपनी निराशाजनक शुरुआत जारी रखी है। दुनिया की सबसे पॉपुलर क्रिप्टोकरेंसी ने 21,000 डॉलर (लगभग 16.3 लाख रुपये) के निशान पर खुद को रोका हुआ है, ताकि कीमतों में और गिरावट ना हो। इसके बावजूद बिटकॉइन के लिए अभी आसार अच्छे नहीं दिख रहे। मार्केट कैपिटलाइजेशन के मामले में दुनिया की यह टॉप क्रिप्टोकरेंसी एक दिन में 8 फीसदी से ज्यादा फिसल गई है। वर्तमान में ग्लोबल एक्सचेंजों पर इसकी वैल्यू 21,050 डॉलर (लगभग 16.3 लाख रुपये) के आसपास मंडरा रही है। इंडियन एक्सचेंज कॉइनस्विच कुबेर पर बिटकॉइन का मूल्य 22,587 डॉलर (लगभग 17.5 लाख रुपये) है, जो पिछले 24 घंटों में 8.34 फीसदी कम हुआ है।
CoinMarketCap, Coinbase और Binance जैसे ग्लोबल एक्सचेंजों पर बिटकॉइन की कीमत 21,061 डॉलर (लगभग 16.36 लाख रुपये) है, जबकि CoinGecko के डेटा से पता चलता है कि BTC का मूल्य सप्ताह-दर-दिन लगभग 33 फीसदी गिर गया है।
एक ओर बिटकॉइन की कीमतों में गिरावट का दौेर है तो वहीं, ईथर ने भी बहुत बेहतर प्रदर्शन नहीं किया है। दुनिया की यह दूसरी सबसे पॉपुलर क्रिप्टोकरेंसी पिछले हफ्ते 2,000 डॉलर (लगभग 1.55 लाख रुपये) के निशान को पार करने के लिए संघर्ष कर रही थी और अब 1,100 डॉलर (लगभग 85,000 रुपये) के निशान के आसपास जूझ रही है। खबर लिखे जाने तक कॉइनस्विच कुबेर पर ईथर का मूल्य 1,194 डॉलर (लगभग 93,000 रुपये) है, जबकि ग्लोबल एक्सचेंजों पर इसकी कीमत 1,118 डॉलर (लगभग 87,000 रुपये) है। यह क्रिप्टोकरेंसी पिछले 24 घंटे में 9 फीसदी गिर गई है।
गैजेट्स 360 का क्रिप्टोकरेंसी प्राइस ट्रैकर ज्यादातर altcoins के लिए भी इसी तरह के हालात बयान करता है। पिछले 24 घंटों में ग्लोबल क्रिप्टो मार्केट कैपिटलाइजेशन में 3.6 फीसदी की गिरावट आई है।
BNB, Polkadot, Avalanche, Solana, Uniswap और Chainlink सभी की कीमतों में गिरावट आई है। Polygon और Monero जैसी क्रिप्टोकरेंसीज तो दोगुना तक नुकसान देख रही हैं।
मीम कॉइंस के तौर पर पॉपुलर शीबा इनु (Shiba Inu) और डॉजकॉइन (Dogecoin) की कीमतों में एक बार फिर बड़ी गिरावट देखी गई है। पिछले 24 घंटों में कीमतों में लगभग 11 फीसदी की गिरावट के बाद डॉजकॉइन का मूल्य वर्तमान में 0.05 डॉलर (लगभग 4.5 रुपये) है, जबकि शीबा इनु का मूल्य 0.0000084 डॉलर (लगभग 0.000658) है। यह पिछले दिन की तुलना में 5.87 फीसदी कम है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन