कई बार आपकी चाहत होती होगी कि काश फेसबुक के किसी वीडियो कोटेलीविज़न सेट पर देख पाते, जैसा कि स्मार्टफोन से यूट्यूब वीडियो को देखा जा सकता है। अच्छी खबर यह है कि अब आपकी यह चाहत पूरी हो जाएगी। सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट ने जानकारी दी है कि अब उसकी वीडियो को गूगल क्रोमकास्ट और ऐप्पल टीवी के जरिए स्ट्रीम करना संभव होगा। इस फ़ीचर को आईओएस डिवाइस और डेस्कटॉप के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। इसे जल्द ही एंड्रॉयड डिवाइस के लिए भी रोलआउट किया जाएगा।
फेसबुक ने गुरुवार को एक
पोस्ट में लिखा, "आप फेसबुक वीडियो को ऐप्पल टीवी या क्रोमकास्ट पर स्ट्रीम कर सकते हैं। ऐसा किसी आईओएस डिवाइस या वेब ब्राउज़र से करना संभव है। जल्द ही आप एंड्रॉयड डिवाइस से क्रोमकास्ट के जरिए भी ऐसा ही कर पाएंगे।"
फेसबुक से वीडियो स्ट्रीम करने के लिए आपको दाएं कॉर्नर में दिख रहे टीवी आइकन को दबाना होगा। इसके बाद उस डिवाइस को चुनना होगा जिस पर वीडियो स्ट्रीम करना चाहते हैं। जैसे ही स्ट्रीमिंग शुरू हो जाती है, आप न्यूज़ फीड पर वापस जाकर फेसबुकिंग कर सकते हैं। और इस दौरान वीडियो स्क्रीन पर प्ले होता रहेगा।
कंपनी ने कहा, "अगर आप फेसबुक लाइव वीडियो को टीवी पर स्ट्रीम कर रहे हैं तो आप रियल टाइम रिएक्शन और कमेंट्स को भी स्क्रीन पर देख पाएंगे। आप खुद भी प्रतिक्रिया देकर या कमेंट लिखकर इस चर्चा का हिस्सा बन सकेंगे।"
हाल फिलहाल में सोशल नेटवर्किंग से जुड़ी कंपनियों ने जिस तरह की घोषणाएं की हैं, उससे साफ है कि उनकी नज़र वीडियो कंटेंट पर है। पिछले महीने ट्विटर ने ऐप्पल टीवी, अमेज़न फायर टीवी और माइक्रोसॉफ्ट के एक्सबॉक्स वन के लिए एक नए ऐप की घोषणा की थी जिससे यूज़र ट्विटर के मीडिया पार्टनर के वीडियो कंटेंट को एक्सेस कर पाएंगे।