WhatsApp को अपनी नई प्राइवेसी पॉलिसी के चलते पिछले कई दिनों से आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा था, जिसकी वजह से इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म को काफी नुकसान भी झेलना पड़ रहा है। वहीं, अब लेटेस्ट रिपोर्ट में सामने आया है कि दिसंबर महीने की तुलना में जनवरी महीने में लोगों ने व्हाट्सऐप के पेमेंट फीचर के इस्तेमाल को भी कम कर दिया था, जिसकी वजह से व्हाट्सऐप को UPI ट्रांसजेक्शन मामले में जबरदस्त घाटा हुआ है। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NIII) द्वारा जारी किए गए यूनीफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) के आंकड़ों के अनुसार, जनवरी महीने में यूज़र्स ने व्हाट्सऐप के माध्यम से पेमेंट करना बेहद ही कम कर दिया था। हालांकि, इसके विपरित PhonePe ने इस श्रेणी में शीर्ष स्थान पर रहा है। NPCI की रिपोर्ट के अनुसार, यूपीआई ऐप्स की रेस में फोनपे ऐप ने कुल मार्केट शेयर में 41.21 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल की है, जिसमें सभी ऐप्स की टर्म्स ऑफ ट्रांसजेक्शनल वॉल्यूम 2.35074 बिलियन की है। वॉलमार्ट के स्वामित्व वाले ऐप की मजबूत स्थिति ने Google Pay को टॉप पर पहुंचना मुश्किल बना दिया है, जो कि अभी भी दूसरे स्थान पर मौजूद है।
NPCI साइट पर
पोस्ट डेटा के मुताबिक, WhatsApp द्वारा किया गया UPI ट्रांसजेक्शन 31 प्रतिशत घटकर 560,000 हो गया है, जो दिसंबर में 810,000 था। ट्रांसजेक्शन वॉल्यूम में हुए नुकसान के बावजूद, फेसबुक के स्वामित्व वाला ऐप को पेमेंट वैल्यू में 22 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है, जो कि जनवरी में 36.44 करोड़ रहा। जबकि इससे पिछले महीने में यह कथित रूप से 29.72 करोड़ था।
जैसे कि हमने बताया इस लिस्ट में PhonePe टॉप पर स्थित है, जिसे जनवरी महीने में 968.72 मिलियन ट्रांसजेक्शन प्राप्त हुआ है, जिसकी कीमत 1,91,973.77 करोड़ है। फोनपे ऐप पर ट्रांसजेक्शन वैल्यू दिसबंर में 7.39 प्रतिशत 902.03 मिलियन था।
PhonePe के बाद इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर Google Pay मौजूद है, जिसके तहत जनवरी में 853.53 मिलियन ट्रांसजेक्शन हुआ जिसकी कीमत 1,77,791.47 करोड़ रही। गूगल पे में 0.1 प्रतिशत का घाटा देखा गया है, जो कि दिसंबर महीने में 854.49 मिलियन था, जिसकी कीमत 176,199.33 करोड़ थी।
Paytm Payments Bank एक बार फिर इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर है, जिसमें जनवरी में 281.18 मिलियन का ट्रांसजेक्शन हुआ जिसकी कीमत 33,909.50 करोड़ थी। Amazon Pay की बात करें, तो इसमें 46.30 मिलियन ट्रांसजेक्शन हुआ जिसकी कीमत 4,044.38 करोड़ है।