क्या आपके पास एंड्रॉयड 2.2 फ्रोयो या इससे पुराने वर्ज़न पर चलने वाला एंड्रॉयड स्मार्टफोन है? या फिर एक पुराना विंडोज़ स्मार्टफोन जिसे विंडोज़ 8.1 पर अपडेट नहीं किया गया है? और अगर आपके पास आईओएस 6 पर चलने वाला आईफोन है तो अगले साल से इन स्मार्टफोन में व्हाट्सऐप सपोर्ट नहीं मिलेगा। अगर आप लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो अब समय आ गया है कि आप नए डिवाइस पर स्विच कर जाएं।
व्हाट्सऐप ने फरवरी में
घोषणा की थी कि कंपनी सभी प्लेटफॉर्म के पुराने स्मार्टफोन ऑपरेटिंग सिस्टम से अपना सपोर्ट बंद कर देगी। व्हाट्सऐप के मुताबिक नए फ़ीचर के लिए ये पुराने ओएस जरूरी तकनीक से लैस नहीं हैं। कंपनी ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा कि, ''आने वाले समय में ऐप में नए फ़ीचर के विस्तार के लिए हमें ज्यादा क्षमताओं की जरूरत है।''
कंपनी की इस नई समयसीमा को बुहत ख़राब नहीं कहा जा सकता। एंड्रॉयड 2.3 जिंजरब्रेड को दिसंबर 2010 में लॉन्च किया गया था। इसलिए अगर आपके पास 5 साल पहले खरीदा गया कोई फोन है तो आपको सावधान रहने की जरूरत है। आईफोन यूज़र के लिए सिर्फ आईफोन 3जीएस पर व्हाट्सऐप सपोर्ट नहीं करेगा क्योंकि इसमें आईओएस 7 अपडेट नहीं मिला था।
इससे पहले फरवरी में फेसबुक के स्वामित्व वाली कंपनी ने कहा था कि, ''यह एक कठिन फैसला था। लेकिन व्हाट्सऐप इस्तेमाल कर रहे यूजर को उनके दोस्तो और परिवारों से बेहतर तरीके से जुड़े रखने के लिए ऐसा करना पड़ा। अगर आप भी इन डिवाइस के यूजर हैं तो 2017 में भी व्हाट्सऐप से जुड़े रहने के लिए 2016 के अंत तक नई एंड्रॉयड, आईफोन या विंडोज फोन ले लीजिये। ''
व्हाट्सऐप द्वारा लिया गया यह फैसला सही है क्योंकि व्हाट्सऐप क्रॉस-प्लेटफॉर्म मैसेजिंग सर्विस है जिससे अलग-अलग ओएस वाले लोग चैट कर पाते हैं। पिछले कुछ समय में व्हाट्सऐप में वीडियो कॉलिंग और वॉयस कॉलिंग जैसे फ़ीचर आए हैं।
गौर करने वाली बात है कि व्हाट्सऐप ने
पिछले महीने ही ब्लैकबेरी ओएस, ब्लैकबेरी 10 ओएस, नोकिया एस40 और नोकिया सिम्बियन एस60 जैसे डिवाइस को मोहलत दी थी। कंपनी ने कहा था कि इन प्लेटफॉर्म को 2017 तक सपोर्ट मिलता रहेगा। लेकिन, यह मोहलत एंड्रॉयड 2.2 फ्रोयो और पुराने वर्ज़न, विंडोज़ फोन 7 और पुराने वर्ज़न व आईओएस 6 और पुराने ओएस को नहीं मिली।