WhatsApp ने कथित तौर पर एक नया प्राइवेसी फीचर रोल आउट करना शुरू कर दिया है। इससे यूजर्स को उनकी चैट में शेयर किए गए लिंक के प्राइवसी लेवल चुनने में मदद मिलती है। इस फीचर की अभी तक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन इसे कुछ बीटा टेस्टिंग अकाउंट्स पर देखा गया है। कहा जा रहा है कि वॉट्सऐप ऐप के अंदर एक नया वीडियो व्यू फीचर भी तैयार कर रहा है। हाल ही में एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि कंपनी लिंक्ड डिवाइस के लिए लॉक्ड चैट फीचर पर काम कर रही है और इसके आगामी अपडेट में उपलब्ध होने की उम्मीद है। वॉट्सऐप ने शुरुआत में मई 2023 में स्मार्टफोन के लिए चैट लॉक फीचर शुरू किया था।
एंड्रॉइड पुलिस की रिपोर्ट के अनुसार, वॉट्सऐप ने कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए एक लिंक प्राइवेसी फीचर रोल आउट करना शुरू कर दिया है। यूजर्स इस फीचर के साथ लिंक प्रीव्यू बंद करना चुन सकते हैं, जिसका मतलब है कि लिंक के साथ कोई थंबनेल प्रीव्यू या आर्टिकल से संबंधित कोई अन्य डाटा नहीं होगा। इससे चैट पर नजर रखने की कोशिश करने वाले किसी भी व्यक्ति को लिंक से संबंधित कोई भी जानकारी नहीं मिलेगी।
इस फीचर से चैट को चेक करने और उन्हें नेविगेट करने में आसान बनाने में भी मदद मिलेगी। इससे भी जरूरी बात यह है कि इससे डाटा लीक को रोकने की भी उम्मीद है। वॉट्सऐप बीटा टेस्टर
वॉट्सऐप के सेटिंग्स मीनू में प्राइवसी> एडवांस पर टैप करके लिंक प्रीव्यू डिसेबल ऑप्शन के तहत इस फीचर पर पहुंच सकते हैं। गैजेट्स 360 ने पुष्टि की है कि यह फीचर वॉट्सऐप के नए बीटा वर्जन पर चालू है।
इस बीच वॉट्सऐप फीचर ट्रैकर WABetaInfo की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कंपनी एक नया वीडियो व्यूइंग फीचर तैयार कर रही है। यह यूजर्स को ऐप के अंदर पिक्चर-इन-पिक्चर सेगमेंट में ऐप पर कॉन्टैक्ट के बीच शेयर्ड वीडियो को देखने की सुविधा देगा। यह पिक्चर-इन-पिक्चर फीचर जैसा है जो वॉट्सऐप पर शेयर्ड यूट्यूब और इंस्टाग्राम वीडियो देखने पर उपलब्ध होता है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि वॉट्सऐप मीडिया वीडियो के लिए पिक्चर-इन-पिक्चर व्यू फीचर सिर्फ वॉट्सऐप ऐप्लिकेशन के अंदर उपलब्ध है, किसी अन्य ऐप पर नहीं। इसका मतलब यह है कि इस फीचर के साथ यूजर्स अपने किसी कॉन्टैक्ट द्वारा भेजे गए वीडियो को देख सकते हैं, चैट से बाहर आ सकते हैं और वॉट्सऐप के अंदर चैट या ग्रुप में बातचीत कर सकते हैं, जबकि वीडियो एक छोटी विंडो में चलता रहता है। इसमें यह भी कहा गया है कि इस फीचर पर अभी काम चल रहा है और यह बीटा टेस्टर्स के लिए भी उपलब्ध नहीं है।