WhatsApp पर जल्द ही वीडियो शेयर करने से पहले 'म्यूट' करने का विकल्प जुड़ने वाला है, जिसकी मदद से आप किसी वीडियो को कॉन्टेक्ट से शेयर करने या फिर स्टेटस बनाने से पहले उसे म्यूट कर सकते हैं। नया फीचर कथित रूप से एंड्रॉयड यूज़र्स के लिए डेवलपमेंट स्टेज में उपलब्ध है, हालांकि इसे इसके बाद आईफोन यूज़र्स के लिए भी उपलब्ध कराया जाएगा। म्यूट विकल्प के अलावा, व्हाट्सऐप के आईफोन वर्ज़न के लिए भी नए फीचर पर काम चल रहा है जिसका नाम ‘Read Later' है। यह नया फीचर मौजूदा Archived Chats फीचर का ही इम्प्रूव्ड वर्ज़न होगा।
WhatsApp फीचर ट्रैकर WABetaInfo की
रिपोर्ट के अनुसार, एंड्रॉयड के लिए WhatsApp 2.20.207.2 बीटा में वीडियो म्यूट करने की क्षमता दिखी है, जिसकी सहायता से आप वीडियो को किसी कॉन्टेक्ट से शेयर करने या फिर स्टेटस बनाने से पहले म्यूट कर सकते हैं।
WABetaInfo द्वारा साझा किए स्क्रीनशॉट के मुताबिक, म्यूट के लिए एक स्पीकर आइकन दिया जाएगा जो कि साझा की जाने वाली वीडियो की ड्यूरेशन और फाइल साइज़ डिटेल्स के पास ही स्थित होगा। इस आइकन पर क्लिक करके आप वीडियो को भेजने से पहले ही व्हाट्सऐप पर म्यूट कर सकते हैं।
कहा जा रहा है कि इस नए फीचर पर काम चल रहा है, फिलहाल यह फीचर बीटा टेस्टिंग फेज़ में मौजूद है। हालांकि, आने वाले समय में इसे एंड्रॉयड व्हाट्सऐप यूज़र्स के लिए अपडेट के लिए लाइव किया जाएगा।
म्यूट वीडियो विकल्प के अलावा, WABetaInfo की
रिपोर्ट में यह भी जानकारी दी गई है कि व्हाट्सऐप ‘Read Later' फीचर पर काम कर रहा है, जो कि आगे जाकर मौजूदा Archive Chats फीचर की जगह लेगा। कहा जा रहा है कि यह नया फीचर आईफोन के लिए WhatsApp 2.20.130.16 बीट का हिस्सा है।
WABetaInfo द्वारा साझा किए कुछ स्क्रीनशॉट्स में देखा जा सकता है कि ‘Read Later' फीचर यूज़र्स को कुछ चैट्स अर्काइव करने की इज़ाजत देगा, जिनकी नोटिफिकेशन वो प्राप्त नहीं करना चाहते। यूज़र्स को Edit बटन भी दिया जाएगा, जिसके तहत वह उन चैट्स को चुन सकते हैं जिन्हें वह तुरंत अनअर्काइव करना चाहते हैं। एडिट बटन पर टैप करके Edit Archive Settings विकल्प भी मिलेगा, जिसकी मदद से वह अर्काइव चैट्स में बदलाव कर सकते हैं।
नए ‘Read Later' फीचर को लेकर अटकले लगाई जा रही हैं कि इस पर नए
‘Vacation Mode' के साथ-साथ काम चल रहा है, जिस पर भी काफी समय से काम चल रहा है लेकिन इसका पब्लिक होना अभी रहता है। वहीं, वीडियो म्यूट फीचर की तरह ही रीड लेटर फीचर भी फिलहाल अंडर डेवलपमेंट स्टेज पर है, जिसे भविष्य में आने वाले अपडेट के साथ उपलब्ध कराया जा सकता है।