इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp ने हाल ही में ग्रुप कॉलिंग के लिए 7 यूजर्स की लिमिट को बढ़ाकर 15 कर दिया था। अब, प्लेटफॉर्म इस लिमिट को बढ़ा रहा है और इसकी शुरुआत ऐप के Beta वर्जन के साथ हो गई है। लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, WhatsApp बीटा ऐप पर ग्रुप कॉलिंग के लिए मैक्सिमम यूजर्स की लिमिट को बढ़ाकर 31 कर दिया गया है। बता दें कि पिछले साल WhatsApp ने ऐलान किया था कि ग्रुप कॉल में 32 पार्टिसिपेंट्स हिस्सा ले पाएंगे। इसमें शुरुआत में कुछ यूजर्स के साथ ग्रुप कॉल शुरू होगी और उसके बाद उस कॉल में यूजर्स को जोड़ा जा सकेगा।
WABteaInfo की
रिपोर्ट के अनुसार, WhatsApp कॉल टैब में कुछ मामूली सुधारों के साथ 31 यूजर्स के साथ ग्रुप कॉल शुरू करने का ऑप्शन दे दिया गया है। Android बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध इस फीचर को अपडेट वर्जन 2.23.19.16 में एक्सेस किया जा सकता है। रिपोर्ट आगे यह भी बताती है कि WhatsApp ने कॉल टैब में कुछ छोटे बदलाव भी जोड़े हैं।
अब, कॉल टैब में कॉल लिंक का उल्लेख नहीं किया गया है। यहां केवल यह दर्शाया गया है कि एक या अधिक कॉन्टैक्ट को कॉल करना संभव है। इसके अलावा, फ्लोटिंग एक्शन बटन को प्लस (+) आइकन के साथ अपडेट किया गया है।
जैसा कि हमने बताया, इस साल
जुलाई में WhatsApp वर्जन 2.23.15.14 में ग्रुप कॉलिंग के लिए पार्टिसिपेंट की लिमिट को बढ़ाकर 15 यूजर्स तक कर दिया गया था। पहले से यूजर्स को कम लोगों के साथ कॉल शुरू करनी होती थी और बाद में अन्य यूजर्स को जोड़ना होता था, लेकिन पिछले अपडेट के बाद यूजर्स एक साथ 15 कॉन्टैक्ट्स के साथ ग्रुप कॉल कर सकते थे।
इससे अलग, बताते चलें कि हाल ही में Meta ने WhatsApp पर एक नया
फीचर जोड़ा था, जिसके बाद यूजर्स HD क्वॉलिटी में फोटो शेयर कर सकते हैं। फीचर Android और iOS दोनों ही यूजर्स के लिए जारी किया गया था। इसमें यूजर्स को हर बार फोटो शेयर करने से पहले 'HD' ऑप्शन को सिलेक्ट करना होता है, जिसके बाद फोटो हाई क्वालिटी में शेयर होती है।