• होम
  • ऐप्स
  • फ़ीचर
  • WhatsApp पर ऐसे करें Message Schedule, 2021 में दोस्तों का Birthday नहीं होगा मिस

WhatsApp पर ऐसे करें Message Schedule, 2021 में दोस्तों का Birthday नहीं होगा मिस

WhatsApp Message Schedule: आपकी जानकारी के लिए बता दें, WhatsApp पर फिलहाल इन-ऐप मैसेज शेड्यूल करने जैसा कोई फीचर मौजूद नहीं है। लेकिन आप थर्ड पार्टी ऐप की मदद से इस प्लेटफॉर्म पर भी मैसेज को शेड्यूल कर सकते हैं।

WhatsApp पर ऐसे करें Message Schedule, 2021 में दोस्तों का Birthday नहीं होगा मिस

How to Schedule WhatsApp Messages: बेहद आसान है व्हाट्सऐप पर मैसेज को शेड्यूल करना

ख़ास बातें
  • Android पर SKEDit ऐप के जरिए WhatsApp मैसेज कर सकते हैं शेड्यूल
  • iOS डिवाइस पर मदद करेगा Siri Shortcuts
  • केवल 1 हफ्ते के लिए शेड्यूल कर सकते हैं मैसेज
विज्ञापन
दोस्तों व करीबियों को हर कोई उनके बर्थडे पर सबसे पहले विश करने की चाह रखता है। लेकिन इसके लिए रात 12 बजे तक जागना हर किसी के लिए संभव नहीं है। नींद उड़ाकर दोस्तों को विश करना किसी दुविधा से कम नहीं है। लेकिन आपकी इसी दुविधा का हल आज हम लेकर आए हैं, जिसके बाद बिना रात 12 बजे तक जागे आप अपने दोस्तों को उनके बर्थडे पर ठीक 12 बजे ही विश कर सकेंगे। दरअसल, इस हल का नाम है व्हाट्सऐप पर मैसेज शेड्यूलिंग की सुविधा। आपकी जानकारी के लिए बता दें, व्हाट्सऐप पर फिलहाल इन-ऐप मैसेज शेड्यूल करने जैसा कोई फीचर मौजूद नहीं है। लेकिन आप थर्ड पार्टी ऐप की मदद से इस प्लेटफॉर्म पर भी मैसेज को शेड्यूल कर सकते हैं। इस लेख में हम एंड्रॉयड और आईओएस दोनों ही डिवाइस पर व्हाट्सऐप मैसेज शेड्यूल करने का तरीका बताने जा रहे हैं।   
 

How to schedule WhatsApp message on Android

जैसा कि हमने पहले बताया WhatsApp ने मैसेज शेड्यूल करने का कोई ऑफिशियल फीचर पेश नहीं किया है। लेकिन, यदि आप Android यूज़र्स हैं, तो  आप व्हाट्सऐप पर मैसेज को कई थर्ड-पार्टी ऐप की सहायता से शेड्यूल कर सकते हैं। इसके लिए SKEDit ऐप आपके काफी काम आने वाला है। आइए जानते हैं कैसे इस ऐप के माध्यम से व्हाट्सऐप पर शेड्यूल करें मैसेज-

1. सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाकर SKEDit डाउनलोड और इंस्टॉल कर लें।

2. ओपन करने के बाद आपको सबसे पहले इसमें साइन-इन करना होगा।

3. साइन-इन करने के बाद मैन मैन्यू में से WhatsApp पर टैप करें।

4. इसके बाद ऐप आपसे कुछ परमिशन मांगेगा, उसे Grant कर दें। अब Enable Accessibility पर टैप करें फिर SKEDit पर जाएं और टॉगल को ऑन कर दें। आखिर में आपको Allow पर टैप करना है।

5. इसके बाद ऐप में वापस जाएं, जहां पर आप अपने मैसेज को शेड्यूल कर पाएंगे। सबसे पहले जिसे मैसेज भेजना है, उसे चुने और फिर अपना मैसेज लिखें। अब तारीख और समय को सेट करें। यहां आपको एक विकल्प यह भी मिलेगा कि आप इस मैसेज को दोहराना चाहते हैं या नहीं।

6. नीचे अब आपको फाइनल टॉगल दिखेगा। यहां आपको Ask Me Before Sending का विकल्प दिखेगा, यदि आप इसे ऑन करके शेड्यूल करते हैं, तो मैसेज भेजने से पहले यह आपको एक नोटिफिकेशन भेजेगा, जिस पर क्लिक करने के बाद ही यह मैसेज Send होगा। वहीं, अगर आप इस विकल्प को ऑफ करते हैं, तो बिना नोटिफिकेशन भेजे यह मैसेज Send कर देगा। दोस्त को बर्थडे विश करना है, तो आप इसे ऑफ भी रख सकते हैं।
 

How to schedule WhatsApp message in iPhone

Android के विपरित iOS में व्हाट्सऐप मैसेज शेड्यूल करने के लिए कोई थर्ड पार्टी ऐप उपलब्ध नहीं है। हालांकि, यहां हम आपको आइफोन पर व्हाट्सऐप मैसेज शेड्यूल करने का एक अलग तरीका बताएंगे, यह तरीका है Siri Shortcuts। यह एक ऐप्पल ऐप है, जो कि एक निश्चित समय पर व्हाट्सऐप मैसेज को ऑटोमेटिकली भेज देता है। आइफोन पर व्हाट्सऐप मैसेज भेजने का तरीका-

1. सबसे पहले ऐप स्टोर पर जाकर Shortcuts app अपने आइफोन में डाउनलोड और इंस्टॉल करें।

2. अब नीचे दिए Automation टैब को चुनें।

3. अब टॉप राइट कॉर्नर पर दिए + आइकन पर क्लिक करें और Create Personal Automation पर टैप करें।

4. अगली स्क्रीन में Time of Day पर टैप करें जब भी आपको अपना मैसेज भेजना है उसे शेड्यूल कर दें। यह होने के बाद Next पर टैप कर दें।

5. अब Add Action पर टैप करें और सर्च बार में जाकर Text टाइप करें, अब नीचे आ रही लिस्ट में से Text को सिलेक्ट कर लें।

6. अब Text में जाकर अपना मैसेज टाइप करें, जो भी आप शेड्यूल करके भेजना चाहते हैं।

7. अब मैसेज बॉक्स के नीचे आपको एक + आइकन दिखेगा उस पर टैप करें और फिर सर्च बार में जाकर व्हाट्सऐप को सर्च करें।

8. यहां आपको कुछ विकल्प की लिस्ट दिखेगी, जहां पर आपको Send Message via WhatsApp सिलेक्ट करना है। अब जिसे मैसेज भेजना चाहते हैं उनका नंबर सिलेक्ट करें और फिर Next पर क्लिक कर दें। आखिर की स्क्रीन पर आपको Done पर टैप करना है।

अब आपको शेड्यूल टाइम पर Shortcuts app के द्वारा एक नोटिफिकेशन मिलेगा, जिस पर टैप करके आपका व्हाट्सऐप ओपन हो जाएगा और टाइप किया मैसेज भी दिखेगा। अब आपको बस इस मैसेज को Send करना है।

गौर करने वाली बात यह है कि इस तरीके से आप केवल एक हफ्ते के अंदर ही मैसेज को शेड्यूल कर सकते हैं, जो थोड़ा कम समय है। लेकिन मैसेज शेड्यूल न हो पाने से अच्छा है इस 1 हफ्ते वाले तरीके को अपनाकर दोस्तों को टाइम पर बर्थडे विश करना।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , WhatsApp, Schedule Messages, Android, Google Play, iPhone, App Store
गैजेट्स 360 स्टाफ The resident bot. If you email me, a human will respond. और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Samsung Galaxy S25 सीरीज लॉन्च से पहले 34 हजार रुपये सस्ता मिल रहा Samsung Galaxy S24 5G
  2. Blinkit से 10 मिनट में होगी iPhone और कई स्मार्टफोन्स की डिलीवरी
  3. अंतरिक्ष से दिखा महाकुंभ मेला, सामने आई तस्‍वीरें, जानें पूरी‍ डिटेल
  4. Netflix के प्लान हुए महंगे, इन देशों में यूजर्स को चुकाने होंगे ज्यादा पैसे
  5. Infinix Smart 9 HD लाइव शॉट हुए लीक, जल्द भारत में होगा लॉन्च
  6. iQOO 14 Pro पर चल रहा काम, Samsung OLED डिस्प्ले के साथ देगा दस्तक!
  7. IND vs ENG T20I Live: भारत-इंग्लैंड के बीच आज पहले T20I मैच में होगा घमासान! यहां देखें फ्री!
  8. TCL K7G Plus स्मार्ट डोर लॉक लॉन्च, 3D फेशियल रिकग्निशन के साथ 5-6 महीने चलेगी बैटरी
  9. Nothing Phone (3) का दिखा टीजर, स्पेशल एडिशन के साथ होगा लॉन्च!
  10. iPhone 17 सीरीज में बदल जाएगा फोन का डिजाइन! तस्वीरें लीक
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »