पुराने स्टेटस फ़ीचर को हटाने के बाद दुनिया भर के यूज़र से मिले ख़राब फीडबैक के बाद, व्हाट्सऐप ने अब इसे वापस लेना का फैसला कर लिया। पुराने व्हाट्सऐप टेक्स्ट फ़ीचर को सबसे पपहले
एंड्रॉयड बीटा ऐप के 'अबाउट' सेक्शन में देखा गया था, और अब व्हाट्सऐप ने आधिकारिक तौर पर इसकी वापसी की पुष्टि कर दी है।
फेसबुक के स्वामित्व वाली इंस्टेंट मैसेजिंग सेवा ने टेकक्रंच को
बताया कि पुराने स्टेटस फ़ीचर को वापस लाया जाएगा। सभी एंड्रॉयड व्हाट्सऐप यूज़र को अगले हफ्ते यह फ़ीचर वापस मिलेगा और आईफोन यूज़र के लिए भी यह जल्द उपलब्ध होगा।
वेबसाइट को दिए बयान में कंपनी ने कहा, ''हमने अपने यूज़र से सुना कि अपनी प्रोफाइल में सिर्फ टेक्स्ट स्टेटस डालने वाले फ़ीचर के ना होने से उन्हें निराशा हुी। इसलिए हमने इस फ़ीचर को प्रोफाइल सेटिंग के 'अबाउट' सेक्शन में दिया है। अब, टेक्स्ट स्टेटस, किसी कॉन्टेक्ट को व्यू करने के दौरान प्रोफाइल नाम के बराबर में दिखेगा। इसके साथ ही हम नए स्टेट फ़ीचर को भी जारी रखेंगे ताकि लोग मज़ेदार अंदाज़ में तस्वीरें, वीडियो और जिफ़ इमेज अपने दोस्तों और परिवार के साथ साझा कर सकें।''
यह व्हाट्सऐप टेक्स्ट स्टेटस फ़ीचर, एंड्रॉयड बीटा के 2.17.95 वर्ज़न पर दिखे फ़ीचर की तरह ही काम करेगा। यूज़र व्हाट्सऐप में टेक्स्ट स्टेटस को 'अबाउट' सेक्शन में जाकर देख पाएंगे। और जब चाहें तब इसे अपडेट भी कर सकेंगे। आप कॉन्टेक्ट में जाकर किसी यूज़र का स्टेटस मैसेज देख सकते हैं।
इसके साथ ही, नया
व्हाट्सऐप स्टेटस स्टोरीज़ फ़ीचर भी कहीं नहीं जा रहा और यह एक अलग टैब में मौज़ूद रहेगा। आप तस्वीरें व वीडियो जोड़ सकते हैं जो कि स्नैपचैट की तरह ही 24 घंटे में गायब हो जाएंगी। इस टैब में स्नैपचैट की तरह ही आप अपने सभी कॉन्टेक्ट के नए अपडेट भी देख सकते हैं। लेकिन, व्हाट्सऐप के इस फ़ीचर को पूरी तरह से डिसेबल करने का अभी तक कोई तरीका नहीं है।
फेसबुक ने इसी तरह का एक फ़ीचर
'मैसेंजर डे' अपनी मैसेंजर सेवा में शुरू किया। इस फ़ीचर के जरिए भी तस्वीरें व वीडियो पोस्ट कर सकते हैं जो कि 24 घंटे बाद गायब हो जाएंगी।