Twitter पर अमेरिका में कसेगा जांच का शिकंजा, डेटा सिक्योरिटी में लापरवाही की आशंका

FTC के वकीलों ने पिछले महीने ट्विटर के दो पूर्व एग्जिक्यूटिव्स से रूल्स के कम्प्लायंस को लेकर पूछताछ की थी

विज्ञापन
Written by आकाश आनंद, अपडेटेड: 21 दिसंबर 2022 18:12 IST
ख़ास बातें
  • एलन मस्क ने ट्विटर को लगभग 44 अरब डॉलर में खरीदा था
  • इसके बाद मस्क ने बड़ी संख्या में वर्कर्स की छंटनी की थी
  • ट्विटर के डेटा सिक्योरिटी से जुड़े कमजोर होने की आशंका है

कंपनी ने एक समझौते के तहत, अपने प्राइवेसी से जुड़े सिस्टम्स में सुधार करने की सहमति दी थी

माइक्रोब्लॉगिंग साइट Twitter के प्राइवेसी और डेटा सिक्योरिटी के तरीकों की अमेरिका के फेडरल ट्रेड कमीशन (FTC) की ओर से जांच का दायका बढ़ाया जाएगा। Elon Musk के कंपनी को टेकओवर करने के बाद से यह आशंका बढ़ी है कि ट्विटर पिछले वर्ष अमेरिकी रेगुलेटर के साथ हुए एक समझौते का पालन करने में नाकाम हो सकता है जिसमें कंपनी ने अपने प्राइवेसी से जुड़े सिस्टम्स में सुधार करने की सहमति दी थी। इसके साथ ही कंपनी को 15 करोड़ डॉलर का भुगतान भी करना था। 

FTC के वकीलों ने पिछले महीने ट्विटर के दो पूर्व एग्जिक्यूटिव्स से रूल्स के कम्प्लायंस को लेकर पूछताछ की थी। ट्विटर पर आरोप लगा था कि उसने फोन नंबर्स जैसी प्राइवेट इनफॉर्मेशन का इस्तेमाल एडवर्टाइजिंग के लिए किया है, जबकि यूजर्स को बताया गया था कि इस इनफॉर्मेशन का इस्तेमाल सिक्योरिटी से जुड़े कारणों के लिए होगा। मस्क के कंपनी को टेकओवर करने के बाद बड़ी संख्या में वर्कर्स की छंटनी से यह आशंका है कि कंपनी इस समझौते का पालन करने में नाकाम हो सकती है। मस्क ने ट्विटर को लगभग 44 अरब डॉलर में खरीदा था। इसके बाद उन्होंने पिछले महीने की शुरुआत में लगभग कंपनी के लगभग आधे वर्कर्स को बाहर कर दिया था। 

मस्क ने इस सप्ताह उन पत्रकारों के ट्विटर एकाउंट्स को बहाल कर दिया है जिन्हें मस्क के बारे में रिपोर्ट्स देने के कारण पिछले सप्ताह निलंबित किया गया था। मस्क ने पत्रकारों के एकाउंट्स बहाल करने को लेकर ट्विटर पर एक पोल कराया था जिसमें अधिकतर यूजर्स ने इन एकाउंट्स को बहाल करने के पक्ष में वोट दिया था। 

संयुक्त राष्ट्र के मानवाधिकार के लिए हाई कमिश्नर, Volker Turk ने पत्रकारों के ट्विटर एकाउंट बहाल करने का स्वागत किया है। हालांकि, इसके साथ ही Volker का कहना था कि उनकी आशंकाएं बरकरार हैं। उन्होंने कहा, "ट्विटर की मानवाधिकारों का सम्मान करने की जिम्मेदारी है। एलन मस्क को सार्वजनिक तौर पर उपलब्ध पॉलिसीज पर आधारित फैसले लेने के लिए प्रतिबद्ध होना चाहिए। इसमें फ्री स्पीच शामिल है।" पत्रकारों को ट्विटर पर ब्लॉक करने को लेकर लेकर संयुक्त राष्ट्र और यूरोपियन यूनियन (EU) ने भी आपत्ति जताई थी। ट्विटर ने पिछले सप्ताह अपनी पॉलिसी में बदलाव करते हुए कहा था कि मानवीय कोशिशों या सार्वजनिक कार्यक्रमों के दौरान किसी व्यक्ति की लोकेशन को शेयर के अलावा ऐसा करने वाले करने वाले एकाउंट्स या ट्वीट्स को हटाया जाएगा। 
 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Gadgets 360 में आकाश आनंद डिप्टी ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Lava का Blaze Dragon जल्द होगा भारत में लॉन्च, AI सपोर्ट के साथ 50 MP का प्राइमरी कैमरा
  2. OnePlus 13, 13R और 13s की गिरी कीमत, बंपर डिस्काउंट के साथ खरीदें
#ताज़ा ख़बरें
  1. AI से नेताओं की नौकरी तो सुरक्षित है, लेकिन क्या आप सेफ हैं?
  2. OnePlus 13, 13R और 13s की गिरी कीमत, बंपर डिस्काउंट के साथ खरीदें
  3. Jio का यह Recharge किया तो Netflix फ्री
  4. Samsung Galaxy F36 5G आज भारत में होगा 12 बजे लॉन्च, जानें अनुमानित कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
  5. OnePlus Pad 3 की जल्द शुरू होगी भारत में सेल, 12,140mAh की पावरफुल बैटरी
  6. AI से कहीं रोजगार का खतरा तो कुछ सेक्टर में जॉब्स की बहार
  7. Amazon से बाहर हुए सैंकड़ों वर्कर्स, क्लाउड डिविजन पर बड़ा असर
  8. सांसदों ने WhatsApp को कह दिया 'देश के लिए खतरा', जल्द लग सकता है बैन!
  9. Apple ने इस पॉपुलर YouTuber पर ठोका केस, लीक के लिए जासूसी के लगाए आरोप!
  10. Lava का Blaze Dragon जल्द होगा भारत में लॉन्च, AI सपोर्ट के साथ 50 MP का प्राइमरी कैमरा
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.