माइक्रो ब्लॉगिंग साइट Twitter के कुछ एकाउंट्स के लिए 'ऑफिशियल' बैज वापस आ गया है। ट्विटर के कई यूजर्स ने नए सब्सक्रिप्शन में वेरिफिकेशन के ब्लू टिक के गायब होने की रिपोर्ट दी है। पिछले महीने ट्विटर को लगभग 44 अरब डॉलर में खरीदने की डील पूरी करने के बाद Elon Musk ने यूजर्स को ब्लू टिक के लिए आठ डॉलर प्रति माह का भुगतान करने की सुविधा दी थी।
इससे पहले वेरिफाइड एकाउंट का संकेत देने वाला यह टिक केवल राजनेताओं, एक्टर्स और अन्य प्रसिद्ध व्यक्तियों के लिए ही उपलब्ध था। मस्क की इलेक्ट्रिक कार कंपनी Tesla सहित बहुत से बड़े ब्रांड्स के जाली एकाउंट्स ब्लू टिक के साथ दिख रहे हैं। फार्मा कंपनी Eli Lilly को इसी तरह के एक जाली एकाउंट से इंसुलिन के बारे में गलत जानकारी दिए जाने के बाद माफी मांगनी पड़ी है। इंसुलिसन के अधिक प्राइसेज को लेकर विवाद चल रहा है। Eli Lilly के जाली ट्विटर एकाउंट से
ट्वीट कर कहा गया था कि इंसुलिन मुफ्त होगी। इसके बाद कंपनी ने कहा, "हम उन लोगों से माफी मांगते हैं जिन्हें हमारे जाली एकाउंट से गलत जानकारी वाला एक मैसेज मिला है।" कंपनी ने अपने वास्तविक ट्विटर हैंडल की भी जानकारी दी है।
इसके अलावा Tesla के एक जाली एकाउंट से भी कई भ्रामक ट्वीट किए गए हैं। इस सप्ताह मस्क ने कंपनी के वर्कर्स के वर्क फ्रॉम होम या रिमोट लोकेशन से वर्क पर
बैन लगा दिया था। उन्होंने इसके साथ ही वर्कर्स को मुश्किल दौर के लिए तैयार रहने की सलाह दी थी। मस्क ने कहा कि इकोनॉमी की स्थिति और यह विज्ञापनों पर निर्भर ट्विटर जैसी कंपनी पर कैसे असर डालेगी इसे नजरअंदाज करने का कोई तरीका नहीं है। मस्क ने ट्विटर के स्टाफ को अपनी पहली ईमेल में नए रूल्स के बारे में जानकारी दी।
मस्क का कहना है कि वह कंपनी के रेवेन्यू में सब्सक्रिप्शंस की आधी हिस्सेदारी देखना चाहते हैं। इससे पहले ट्विटर के वर्कर्स के लिए स्थायी तौर पर कहीं से भी वर्क करने की व्यवस्था थी। कंपनी ने महामारी के दौरान रिमोट लोकेशन से वर्क की शुरुआत की थी। मस्क ने कहा कि वह ऐसी व्यवस्था के खिलाफ हैं और प्रत्येक मामले के आधार पर इसकी अनुमति दी जाएगी। मस्क ने ईमेल में कहा है कि आगे का रास्ता मुश्किल है और सफलता के लिए कड़ी मेहनत चाहिए।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)