ट्रूकॉलर ने बुधवार को अपने आईओएस ऐप के लिए नई अपडेट के साथ वीडियो कॉल फ़ीचर जारी कर दिया। ट्रूकॉलर ने वीडियो कॉलिंग फ़ीचर के लिए गूगल डुओ के साथ साझेदारी की है। गूगल के साथ साझेदारी का ऐलान कॉलर आईडी ऐप ट्रूकॉलर ने
मार्च में पेश किया था। अब लेटेस्ट अपडेट (वी7.70) के साथ, यूज़र ट्रूकॉलर ऐप से ही अपने कॉन्टेक्ट को वीडियो कॉल कर सकेंगे।
आईफोन ट्रूकॉलर ऐप को लेटेस्ट वर्ज़न पर अपडेट करने के बाद, यूज़र को कॉन्टेक्ट सेक्शन में चुनिंदा कॉन्टेक्ट के लिए गूगल डुओ वीडियो कॉल का विकल्प दिखेगा। ऐप में मैसेज भेजने और वॉयस कॉल का विकल्प पहले ही उपलब्ध है, लेकिन नए वीडियो कॉलिंग फ़ीचर के साथ, ट्रूकॉलर को उम्मीद है कि ऐप सिर्फ एक कॉलर आईडी ऐप नहीं रह जाएगा। बल्कि इसमें व्हाट्सऐप की तरह कई फ़ीचर होंगे।
वीडियो कॉल के बारे में कुछ बातें ध्यान रखने योग्य हैं। ट्रूकॉलर में गूगल डुओ सर्विस सिर्फ तभी काम करेगी जब यूज़र ने अपने फोन में गूगल डुओ ऐप भी डाउनलोड किया हो। यह थोड़ा अटपटा जरूर लगता है, लेकिन शायद गूगल ने अपने वीडियो कॉलिंग ऐप के यूज़र की संख्या में इज़ाफे के लिए यह तरीका खोज़ा है। इसके अलावा, यह फ़ीचर अभी एंड्रॉयड के लिए भी उपलब्ध नहीं है जिसका मतलब है कि आईओएस यूज़र आईओएस यूज़र ट्रूकॉलर में डुओ फ़ीचर का इस्तेमाल सिर्फ दूसरे ट्रूकॉलर आईओएस यूज़र (लेटेस्ट वर्ज़न के साथ) के लिए ही कर सकते हैं।
जैसा कि हमने पहले बताया कि, ट्रूकॉलर में गूगल डुओ के इंटीग्रेशन के चलते यूज़र को डुओ ऐप अलग से डाउनलोड करने की जरूरत है। ट्रूकॉलर के जरिए डुओ कॉल की कोशिश के दौरान, यूज़र को डुओ ऐप पर रीडायरेक्ट कर दिया जाता है। और यह चौंकाने वाला है कि यूज़र सीधे डुओ कॉल करने की जगह, ट्रूकॉलर के जरिए डुओ कॉल की लंबी प्रक्रिया को क्यों अपनाएंगे। इस साझेदारी के साथ ही, गूगल को अपने वीडियो कॉलिंग ऐप के लिए ट्रूकॉलर के ढाई करोड़ से ज़्यादा यूज़ बेस तक पहुंचने में मदद मिलती है। अब इंतज़ार इस बात का है कि एंड्रॉयड में यह फ़ीचर आने के बाद डुओ इंटीग्रेशन किस तरह काम करता है।
ट्रूकॉलर ने इससे पहले इसी महीने आईफोन के लिए फ्लैश मैसेजिंग फ़ीचर रोलआउट किया था। इस फ़ीचर के जरिए यूज़र इमोजी, लिंक औप फोन नंबर व लोकेशन एक फ्लैश अपडेट की तरह भेज और रिसीव कर सकते हैं। इस फ़ीचर को
ट्रूकॉलर 8 एंड्रॉयड ऐप के लिए सबसे पहले मार्च के आखिर में लॉन्च किया गया था। गौर करने वाली बात है कि, इसी महीने गूगल डुओ को एंड्रॉयड कॉल लॉग के साथ भी इंटीग्रेट किया गया था।