Bytedance ने गुरुग्राम ऑफिस के लिए नई हायरिंग शुरू की है, वहीं TikTok India की आधिकारिक वेबसाइट अब भारत में एक्सेस की जा सकती है।
Photo Credit: Reuters
भारत में TikTok वापसी की अटकलें अब और तेज हो गई हैं। हाल ही में जहां TikTok की आधिकारिक वेबसाइट भारत में एक्सेसिबल पाई गई थी, वहीं अब Bytedance ने LinkedIn पर TikTok के लिए नई जॉब पोस्टिंग्स डालकर और भी सुगबुगाहट बढ़ा दी है। LinkedIn पर डाले गए इन हायरिंग ऐड्स में Content Moderator -Trust and Safety (Bangla speaker) की पोस्ट शामिल है, जिसका लोकेशन साफ-साफ गुरुग्राम ऑफिस बताया गया है। इससे कयास लगाए जा रहे हैं कि कंपनी अब धीरे-धीरे अपनी टीम इंडिया में दोबारा खड़ी करने की तैयारी में लग गई है। हालांकि
Bytedance ने पिछले दो हफ्तों के अंदर अपने गुरुग्राम ऑफिस के लिए कई वैकेंसी ओपन की हैं, लेकिन एक ने सभी का ध्यान खींचा है। दो हफ्ते पहले TikTok के लिए भी एक वैकेंसी ओपन की गई थी, जो Content Moderator के लिए है, खास बांगला भाषा के जानकार के लिए। यहां हायरिंग रोल्स की जानकारी भी दी गई है, यानी हायर होने वाले व्यक्ति को क्या-क्या जिम्मेदारी निभानी होगी।
Bytedance की तरफ से निकली जॉब डिस्क्रिप्शन के मुताबिक, इस नई पोस्ट्स में काम करने वालों की जिम्मेदारियां कुछ इस तरह होंगी:
जून 2020 में सरकार ने TikTok समेत 59 चीनी ऐप्स को डेटा सिक्योरिटी और नेशनल इंटरेस्ट के मुद्दों पर बैन कर दिया था। इसके बाद से TikTok भारत में ब्लॉक्ड ही रहा, लेकिन शॉर्ट-वीडियो प्लेटफॉर्म की पॉपुलैरिटी इतनी ज्यादा थी कि इसकी वापसी की चर्चा कभी थमी ही नहीं। अब हाल ही में TikTok India की वेबसाइट अनब्लॉक होना और Bytedance का गुरुग्राम में हायरिंग करना, इन दोनों घटनाओं को जोड़कर यूज़र्स मान बैठे हैं कि शायद TikTok की घर-वापसी होने की पूरी संभावना है। हालांकि, सराकर के अधीन ब्रॉडकास्ट मंत्रालय ने TikTok की वापसी को सीधे सिरे से नकारा है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन