मुफ्त फोन कॉल करना किसे नहीं पसंद, लेकिन यह भी हकीकत है कि दुनिया में कुछ भी मुफ्त नहीं मिलता। मगर प्रतिस्पर्धा में बने रहने के मकसद के टेक्नोलॉजी कंपनियां लगातार अपने यूज़र को कुछ खास देने की कोशिश में रहती हैं।
शुरुआत मैसेजिंग ऐप से हुई, फिर ग्रुप चैट तक पहुंचे। इसके बाद वॉयस कॉल आया और अब तो वीडियो कॉल भी इन ऐप का हिस्सा बन गया। हमने आपको पहले ही
वीडियो कॉलिंग के लिए 10 बेहतरीन ऐप से रूबरू कराया था। अब चर्चा बेहतरीन वॉयस कॉलिंग एंड्रॉयड ऐप की होगी।
ध्यान रहे कि हमने इस सूची को गूगल प्ले पर इन ऐप की डिमांड, डाउनलोड और रेटिंग के आधार पर बनाया है। संभव है कि आपका पसंदीदा ऐप इस सूची का हिस्सा ना हो। ऐसे में आप कमेंट बॉक्स के जरिए अपने पसंदीदा ऐप के बारे में बता सकते हैं।
व्हाट्सऐप मैसेंजरइस ऐप के बारे में बच्चा-बच्चा जानता है। इसकी लोकप्रियता का अनुमान ऐसे लगाएं कि इस ऐप को पूरी दुनिया में गूगल प्ले पर 1 बिलियन से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है। करीब 3.8 करोड़ यूज़र द्वारा इस ऐप को रेट भी किया गया है। इस ऐप की मदद से आप अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों को मुफ्त कॉल कर सकते हैं, चाहे वह दूसरे देश में ही क्यों ना हों।
व्हाट्सऐप कॉल में आपके फोन के इंटरनेट का इस्तेमाल होता है, यानी मोबाइल डेटा के इस्तेमाल से बचना ज्यादा बेहतर होगा। इस ऐप की मदद से आप उन लोगों को ही फोन कर पाएंगे जिन के हैंडसेट पर व्हाट्सऐप इंस्टॉल है।
वाइबरवाइबर ऐप का इस्तेमाल दुनिया भर में 711 मिलियन लोगों द्वारा किया जा रहा है। इस ऐप की मदद से आप मोबाइल डेटा या वाई-फाई इंटरनेट पर शानदार क्वालिटी के फोन कॉल कर सकते हैं। इस ऐप में आपका मोबाइल नंबर ही आपकी पहचान है और इसकी मदद से ही आप रजिस्टर कर पाएंगे।
ऐप के जरिए आप वाइबर इस्तेमाल करने वालों को मुफ्त में कॉल कर सकते हैं। लेकिन वाइबर आउट क्रेडिट सेवा की मदद से अपनी चाहत के किसी भी नंबर पर भी कॉल कर सकते हैं। यह सेवा मुफ्त नहीं है। इस फ़ीचर को इस्तेमाल करने के लिए आपको वाइब आउट के वॉलेट को रीचार्ज़ करना होगा। एंड्रॉयड पर इस ऐप को 500 मिलियन बार डाउनलोड किया जा चुका है और इसे 4.3 की रेटिंग मिली है।
लाइनलाइन मैसेंजिंग ऐप में भी आपको वीडियो और वॉयस कॉलिंग का विकल्प मिलता है। इसके अलावा आप मुफ्त में मैसेज भी भेज सकते हैं। आप अपने स्मार्टफोन या पर्सनल कंप्यूटर का इस्तेमाल कर इस ऐप की मदद से वॉयस या वीडियो कॉल कर पाएंगे। हाल ही में इस कंपनी ने नया अपडेट भी रिलीज किया था जिसके बाद से यूज़र एक वक्त में एक से ज्यादा लोगों को वॉयस कॉल कर पा रहे हैं। सीमा 200 यूज़र की है।
इस ऐप में भी रजिस्टर करने की प्रक्रिया बेहद ही आसान है। बस ऐप इंस्टॉल करें और मोबाइल नंबर या फेसबुक प्रोफाइल की मदद से साइन अप कर लें।
फेसबुक मैसेंजर ऐपआज की तारीख में लगभग हर दूसरा शख्स फेसबुक का इस्तेमाल करता है। ज़रूरी नहीं है कि इनमें से हर यूज़र के डिवाइस में फेसबुक मैसेंजर ऐप भी इंस्टॉल हो। लेकिन वॉयस कॉलिंग के लिए मैसेंजर ऐप डाउनलोड करना सही फैसला होगा। इस ऐप की मदद से आप किसी भी शख्स को फोन कॉल कर सकते हैं, चाहे वह दूसरे देश में ही क्यों ना हो। वाई-फाई पर यह कॉल आपके लिए बिल्कुल मुफ्त है, हालांकि मोबाइल इंटरनेट इस्तेमाल करते वक्त आपको एहतियात बरतना होगा।
इस ऐप को करीब 1 बिलियन बार डाउनलोड किया जा चुका है। वॉयस कॉल के लिए आपको मैसेंजर ऐप में जाना है और जिस शख्स को कॉल करना है उसपर टैप करें। फिर टॉप में ब्लू रंग में नजर आ रहे फोन के बटन पर टैप करें। फोन कॉल चला जाएगा।
गूगल हैंगआउट्सएंड्रॉयड, गूगल द्वारा बनाया हुआ ऑपरेटिंग सिस्टम है। ऐसे में ज्यादातर एंड्रॉयड मोबाइल पर यह ऐप पहले से इंस्टॉल होता है। अन्य मैसेजिंग ऐप की तरह
गूगल हैंगआउट्स यूज़र इस ऐप का इस्तेमाल कर रहे अन्य यूज़र को वाई-फाई या मोबाइल डेटा पर मुफ्त में कॉल कर सकते हैं।
यह एक डायलर विकल्प के साथ भी आता है। यूज़र हैंगआउट्स डायलर ऐप डाउनलोड करके अंतरराष्ट्रीय नंबर पर भी कॉल कर सकते हैं। हैंगआउट्स डायलर को इंस्टॉल करने के बाद आप इस ऐप को फोन करने के लिए शॉटकर्ट के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि, यह सेवा मुफ्त नहीं है।
स्काइपवैसे तो स्काइप ऐप को वीडियो कॉल के लिए जाना जाता है। लेकिन आपको बता दें कि इसमें वॉयस कॉलिंग फ़ीचर भी मौजूद है। आप इस ऐप की मदद से स्काइप इस्तेमाल करने वाले किसी और शख्स को मुफ्त में वॉयस कॉल कर सकते हैं। आपको ग्रुप कॉल का फ़ीचर भी मिलता है। इसमें 25 लोगों को एक साथ जोड़ा जा सकता है।
इस ऐप की मदद से आप किसी भी मोबाइल या लैंडलाइन नंबर पर भी कॉल कर सकते हैं। हालांकि, यह सेवा मुफ्त नहीं है। इसे गूगल प्ले में
500 मिलियन बार डाउनलोड किया जा चुका है और यूज़र की प्रतिक्रिया भी सकारात्मक रही है।
वीचैटइस ऐप को दुनियाभर में 700 मिलियन से ज्यादा लोगों द्वारा मैसेजिंग, वॉयस और वीडियो कॉल के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। यह भी मुफ्त वॉयस और वीडियो कॉल फ़ीचर के साथ आता है। हालांकि, मुफ्त कॉल सिर्फ वीचैट ऐप पर किए जाने वाले वॉयस कॉल तक सीमित हैं। मोबाइल और लैंडलाइन पर कॉल करने के लिए आपको कीमत चुकानी पड़ेगी। इस मैसेजिंग ऐप को गूगल प्ले से 100 मिलियन से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है।
हाइकभारती एयरटेल कंपनी का मैसेजिंग ऐप है हाइक। इस ऐप की मदद से आप हाइक इस्तेमाल करने वाले दोस्तों या परिजनों को एचडी साउंड क्वालिटी में वॉयस कॉल कर सकते हैं। ज्ञात हो कि ये कॉल 2जी, 3जी, 4जी और वाई-फाई नेटवर्क पर किए जाएंगे। हाइक इस्तेमाल करने वाले यूज़र एक कॉल में 100 लोगों को जोड़ सकते हैं।
बीबीएमवो भी क्या दिन थे जब स्मार्टफोन में सिर्फ ब्लैकबेरी का जलवा था। लोग एक-दूसरे को बीबीएम कर देने की बात किया करते थे। हालांकि, स्मार्टफोन की रेस में ब्लैकबेरी कंपनी तो पिछड़ गई। लेकिन उसने अपने प्रशंसकों के लिए एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर भी ब्लैकबेरी मैसेंजर ऐप उपलब्ध कराया। इस ऐप में यूज़र किसी भी बीबीएम कॉन्टेक्ट को बीबीएम वॉयस की मदद से मुफ्त में बात कर सकते हैं।
ककाओ टॉक और ईमो जैसे ऐप भी मुफ्त वॉयस कॉलिंग फ़ीचर के साथ आते हैं। हालांकि भारत में ये ज्यादा लोकप्रिय नहीं हैं। लेकिन गूगल प्ले पर इनकी रेटिंग और डाउनलोड संख्या को देखते हुए हम आपको इन्हें एक बार इस्तेमाल करने का सुझाव देंगे।