WhatsApp ने इस डिमांड को समझते हुए कुछ समय पहले Multi-Device सपोर्ट पेश किया था, जिसके जरिए यूजर एक प्राइमरी फोन नंबर के साथ चार अन्य डिवाइसेज तक लिंक कर सकता है।
Photo Credit: WhatsApp
हर सेकंडरी डिवाइस पर प्राइमरी फोन की चैट-हिस्ट्री, इमेज-वीडियो, स्टिकर्स आदि भी सिंक होते हैं
आज-कल कई लोग चाहने लगे हैं कि एक ही WhatsApp नंबर को फोन, टैबलेट, लैपटॉप और अन्य फोन पर एक साथ इस्तेमाल करें, ताकि काम, निजी जीवन या फैमिली-यूसेज में फ्लेक्सिबिलिटी मिले। WhatsApp ने इस डिमांड को समझते हुए कुछ समय पहले Multi-Device सपोर्ट पेश किया था, जिसके जरिए यूजर एक प्राइमरी फोन नंबर के साथ चार अन्य डिवाइसेज तक लिंक कर सकता है। इस फीचर के जरिए अब आपका मोबाइल नंबर सिर्फ फोन तक सीमित नहीं बल्कि टैबलेट या सेकेंडरी डिवाइस पर भी काम कर सकता है और वो भी उसी चैट-हिस्ट्री, इमेज-वीडियो, स्टिकर्स आदि के साथ।
इस आर्टिकल में हम स्टेप-बाय-स्टेप जानेंगे कि यह सेटअप कैसे करें और किन चीजों का ध्यान रखें;
अब आगे इसे दूसरे डिवाइस पर लिंक करना होगा, जिसके स्टेप्स नीचे मौजूद हैं;
आप इसी प्रकार मैक्सिमम चार डिवाइसेज तक लिंक कर सकते हैं। आपको जिस डिवाइस पर प्राइमरी नंबर का अकाउंट चाहिए उस नए डिवाइस पर WhatsApp इंस्टॉल करें और खोलने के बाद लॉगिन करने के बजाय 'Link a device' पर टैप करके QR स्कैन करें। ऐसा करने से आपका प्राइसरी अकाउंट नए डिवाइस में सिंक हो जाएगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
क्रिप्टोकरेंसी कोई फाइनेंशियल एसेट नहीं, सिर्फ कोड का एक पीस हैः RBI ने दी चेतावनी