फोटो एडिटिंग ऐप प्रिज़्मा ने बुहत थोड़े से समय में जबरदस्त लोकप्रियता हासिल कर ली है। जून में ऐप के रिलीज होने के बाद से अब तक इस ऐप से 65 मिलियन से ज्यादा तस्वीरें पेंटिंग में बदली जा चुकी हैं। और अब प्रिज़्मा लैब्स वीडियो में भी पेंटिंग इफेक्ट सपोर्ट देने पर काम कर रही है। यह भी खबर है कि प्रिज़्मा लैब्स के सह-संस्थापक एलेक्सी मूसीनकोव ने फेसबुक के साथ सिलिकॉन वैली में एक मीटिंग की। इसके बाद से प्रिज़्मा के अधिग्रहण की चर्चा भी जोरों पर है।
मोइसीनकोव ने खुद ब्लूमबर्ग को
बताया कि कंपनी एक ऐसे टूल पर काम कर रही है जिससे छोटी वीडियो क्लिप में भी तस्वीरों की तरह ही आर्ट इफेक्ट दिया जा सकेगा। उन्होंने पुष्टि करते हुए कहा कि तकनीक तैयार हो चुकी है और आने वाले कुछ हफ्तों में इसके जारी होने की उम्मीद है। कॉमर्शियल लॉन्च से पहले कंपनी को अभी वीडियो सपोर्ट के लिए अपने कंप्यूटिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर को अपडेट करने की जरूरत है।
मोइसीनकोव ने फेसबुक के साथ हुई अपनी मीटिंग के बारे में कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि वह सिलिकॉन वैली कंपनी को प्रमोट करने के लिए गए था।
प्रिज़्मा ऐप के रिलीज होने के बाद से अब तक इसे आईओएस डिवाइस पर करीब 16.5 मिलियन बार डाउनलो़ड किया जा चुका है। इसी हफ्ते
एंड्रॉयड पर रिलीज होने के बाद इस ऐप को हर दिन 2 मिलियन बार डाउनलोड किया जा रहा है। फिलहाल, प्रिज़्मा पर मुफ्त में 30 इमेज इफेक्ट उपलब्ध हैं जिनसे इसी तस्वीर को स्टायलिश आर्ट वर्क में बदला जाता है।