रेगुलर तस्वीरों को आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के जरिए पेंटिंग में बदलने वाले प्रिज़्मा ऐप को पिछले महीने आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया गया था। हालांकि, फिल्टर अप्लाई करते वक्त धीमे काम करने के चलते इस ऐप को आलोचना भी झेलनी पड़ी है।
फोटो एडिटिंग ऐप प्रिज़्मा ने बुहत थोड़े से समय में जबरदस्त लोकप्रियता हासिल कर ली है। जून में ऐप के रिलीज होने के बाद से अब तक इस ऐप से 65 मिलियन से ज्यादा तस्वीरें पेंटिंग में बदली जा चुकी हैं। और अब प्रिज़्मा लैब्स वीडियो में भी पेंटिंग इफेक्ट सपोर्ट देने पर काम कर रही है।