गूगल आपकी पुरानी प्रिंट तस्वीरों को डिजिटल करना चाहता है। और गूगल की कोशिश हैं कि इन तस्वीरों को देखना एक ऐप खोलने जितना आसान हो।
गूगल का
फोटोस्कैन ऐप आईफोन व एंड्रॉयड ऐप के लिए उपलब्ध है। यह ऐप तस्वीरें लेने के लिए आपके फोन के कैमरा का इस्तेमाल करेगा। और इसके बाद इन्हें किसी पैनोरमा शॉट की तरह एक साथ बांध देगा। गूगल का कहना है कि ऐप की मदद से एक प्रिंट तस्वीर को कैमरे से कैद कर डिजिटाइज किया जा सकता है।
इसके अलावा यह ऐप भद्दी हो गई तस्वीरों में कलर रीस्टोर करने के लिए थोड़े बहुत बदलाव भी करेगा। अगर फोटो प्रिंट किनारों पर मुड़ा हुआ है तो ऐप तस्वीर को एक साथ कर देगा।
फोटोस्कैन ऐप की प्रोडक्ट मैनेजर जूलिया विन ने कहा कि, ट्रेडिशनल स्कैनर के साथ तस्वीरों को स्कैन करने में वक्त लगता है। जबकि थर्ड पार्टी द्वारा डिजिटाइज करने के लिए पैसे चुकाने होते हैं और तस्वीरों से भी कुछ समय के लिए अलग रहना पड़ता है। इसके अलावा उनके खोने और खराब होने का डर भी रहता है।
गूगल ने इस मुफ्त ऐप को मंगलवार को जारी किया। यह ऐप गूगल फोटोज़ के साथ काम करेगा। इसमेंएक पिक्चर फ्रेम व एल्बम है। किसी दीवार पर प्रोजेक्ट किए जाने पर यह ऐप स्लाइड को भी डिजिटाइज़ कर देगा।
तस्वीर के डिजिटल किए गए वर्ज़न को फोन पर या ऑनलाइन गूगल फोटोज़ में स्टोर कर सकते हैं। गूगल फोटोज़ पर 16 मेगापिक्सल तक की तस्वीरों को स्टोर करने के लिए अनलिमिटेड स्टोरेज मिलती है।
गूगल फोटोज़ ऐप में की दूसरे एडिटिंग टूल दिए जा रहे हैं। ऑटोमेशन को पसंद करने वाले यूज़र के लिए नए फिल्टर व मेनुअल एडिटिंग के लिए दूसरे कंट्रोल दिए जा रहे हैं। नए मैनुअल विकल्प में 'डीप ब्लू' शामिल किया गया है। वहीं स्किन कलर को एडजस्ट करने के लिए 'स्किन टोन' भी है।
इसके अलावा गूगल फोटोज़ से अब आप तस्वीरों वीडियो से वीडियो हाइलाइट करने के लिए बैकग्राउंड म्यूज़िक भी जोड़ सकते हैं।