डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के इरादे से पेटीएम और फ्रीचार्ज ने अलग-अलग सेल का ऐलान किया है। इन सेल में इन डिजिटल वॉलेट के इस्तेमाल पर 100 प्रतिशत कैशबैक का ऑफर मिल रहा है। पेटीएम ने सोमवार को अपनी 12/12 कैशफ्री फेस्टिवल का ऐलान किया। इस फेस्टिवल में यूज़र ऑफलाइन खरीदारी के दौरान डिजिटल वॉलेट से भुगतान करने के अलावा कैशबैक सहित दूसरे ऑफर पा सकते हैं। वहीं, दूसरी तरफ फ्रीचार्ज ने एक टू-डे कैशबैक सेल की घोषणा की है जिसके तहत ग्राहक फ्रीचार्ज वॉलेट का इस्तेमाल कर दिन में दो ट्रांज़ेक्शन पर 100 प्रतिशत का फ्लैट कैशबैक पा सकते हैं।
इन ऑफर का फायदा लेने के लिए ग्राहकों को अपना पूरा भुगतान पेटीएम और फ्रीचार्ज वॉलेट के जरिए ही करना होगा।
पेटीएम का दावा है कि 15 लाख से ज्यादा ऑफलाइन स्टोर पर अलग-अलग कैटेगरी में खरीदारी करने पर यूज़र 100 प्रतिशत कैशबैक जीत सकते हैं। इसके अलावा मुफ्त मूवी टिकट, उबर राइड, आईफोन और टी20 क्रिकेट मैच के टिकट भी जीत सकते हैं। इस लिस्ट के पार्टनर का ऐलान करते हुए मोबाइल पेमेंट और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ने कहा कि यूज़र बिग बाज़ार, पेंटालून्स, स्पेन्सर्स, पीटर इंग्लैंड, एलन सोली, क्रोमा, क्लेयर, लोटो, क्लार्क्स, बर्गर किंग, पिज़्ज़ा हट, बरिस्ता और चायोज़ जैसे रिटेलर पर भुगतान कर पेटीएम फेस्टिवल में किस्मत आज़मा सकते हैं।
इस फेस्टिवल की घोषणा करते हुए पेटीएम के संस्थापक व सीईओ विजय शेखर शर्मा ने कहा, ''12/12 कैशफ्री फेस्टिवल को मोबाइल पेमेंट और कॉमर्स की मिलीजुली ताकत का जश्न है। इसके जरिए हम ऑफलाइन व्यापारियों के साथ अपनी प्रतिबद्धता जताना चाहते हैं। मोबाइल पेमेंट के जरिए छोटे से छोटे दुकानदार भी ज़ीरो कॉस्ट पर भुगतान स्वीकार कर रहे हैं।''
फ्रीचार्ज ने अपने वॉलेट के जरिए भुगतान करने पर फ्लैट 100 प्रतिशत कैशबैक का ऑफर दिया है। कंपनी का दावा है कि दूसरे वॉलेट 100 प्रतिशत तक का कैशबैक ऑफर कर रे हैं जिसका मतलब है कि सिर्फ सीमित व्यापारियों को ही भुगतान करने पर 100 प्रतिशत कैशबैक मिलेगा। लेकिन फ्रीचार्ज के जरिए भुगतान करने पर ग्राहक कई कैटेगरी जैसे फूडपांडा, डोमिनोज़, स्विगी, ज़ोमैटो, हल्दीराम, मैक्डोनल्ड्स, कैफ़े कॉफी डे, बरिस्ता, बुकमायशो, स्नैपडील, क्रॉसवर्ड, शॉपर्स स्टॉप, पैंटालूंस और रेडबस सहित कई अन्य मर्चेंट को भुगतान कर 100 प्रतिशत कैशबैक पा सकते हैं।
फ्रीचार्ज के सीईओ गोविंद राजन ने कहा, ''छुट्टियां शुरू होने वालीं है और हम सप्ताहांत भी कुछ और कैशलेस फ्रीचार्ज ऑफर पेश करेंगे। ''
ज्ञात हो कि पेटीएम क पेरेंट कंपनी वन97 गैज़ेट्स 360 में निवेशक है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।