डिजिटल पेमेंट ब्रांड पेटीएम ने नए फ़ीचर के साथ ऐप को अपडेट कर दिया है। अब ऐप में पैसे जोड़ना और भुगतान करना पहले से ज्यादा आसान होगा। इसके साथ ही पेटीएम ने बैंक में ट्रांसफर के लिए व्यापारियों के लिए लिमिट बढ़ाते हुए 50,000 रुपये कर दी है। पेटीएम के मुताबिक, इस अपडेट के साथ ही कम कीमत वाले स्मार्टफोन और धीमे नेटवर्क पर भी ऐप पहले से तीन गुना ज्यादा तेजी से काम करेगा।
पेटीएम ऐप में अब एक सिंगल स्क्रीन पर ही पैसे जोड़े जा सकते हैं। कंपनी का दावा है कि अब पहले से तेजी से पैसे जोड़ने के साथ ही यूज़र तेजी से काम कर पाएंगे। पेटीएम अपडेट के साथ ही, यूज़र अब अपने फिंगरप्रिंट को पासवर्ड के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसके अलावा नए अपडेट के साथ ही पेटीएम ऐप में नए तरीके से भुगतान भी कर सकते हैं। यूज़र अब पैसे ट्रांसफर करने के लिए अपने डिवाइस की इमेज गैलरी से रिसीवर के क्यूआर कोड को स्कैन करना होगा। इसके लिए, व्हाट्सऐप या ईमेल से मिले क्यूआर कोड को स्कैन करने के लिए यूज़र को स्क्रीन के ऊपर दांये कोने में गैलरी विकल्प से स्कैन पटीएम क्यूआर पर टैप करना होगा।
पेटीएम ने पेटीएम कम्युनिटी फोरम नाम से यूज़र की मदद के लिए एक नया फ़ीचर भी लॉन्च किया है। कम्युनिटी फोरम फ़ीचर को पेटीएम ऐप में ही इंटिग्रेट किया गया है।
वहीं बात करें व्यापारियों की, तो अब नॉन-केवाईसी व्यापारी 50,000 रुपये तक के रुपये एक बार में स्वीकार कर सकते हैं। इससे पहले यह लिमिट 20,000 रुपये तक थी। खुद को व्यापारी बताने वाले यूज़र की लिमिट 20,000 रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। अगर पैसे इससे ज्यादा होते हैं तो इसे सीधे व्यापारी के बैंक अकाउंट में प्रोसेस करना होगा। इस पैसे को हर रोज मध्यरात्रि में सेटल किया जाएगा। पेटीएम का कहना है कि यूज़र को किसी तरह का सेटलमेंट चार्ज नहीं देना होगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।