Swiggy और Zomato पर खाना ऑर्डर करना हो सकता है महंगा

यह नियम नए साल यानी एक जनवरी 2022 से लागू हो जाएगा। एक्‍सपर्ट का मानना है कि इस अपडेट का असर कंस्‍यूमर्स और छोटे रेस्टोरेंट दोनों पर पड़ेगा।

Swiggy और Zomato पर खाना ऑर्डर करना हो सकता है महंगा

Photo Credit: Swiggy

जीएसटी काउंसिल ने अपनी 45वीं मीटिंग में स्विगी और जोमैटो समेत फूड ड‍िलिवरी प्लेटफॉर्मों के लिए उनके बोर्ड पर मौजूद रेस्‍टोरेंट की ओर से GST का भुगतान करने की सिफारिश की थी।

ख़ास बातें
  • नए साल यानी एक जनवरी 2022 से लागू हो जाएगा नियम
  • ऐप से किए जाने वाले ऑर्डर पर ज्‍यादा चार्ज लगा सकते हैं रेस्‍टोरेंट
  • इसका सीधा असर कंस्‍यूमर्स पर पड़ सकता है
विज्ञापन
स्विगी (Swiggy) और जोमैटो (Zomato) जैसे प्लेटफॉर्म्‍स से खाना ऑर्डर करना जल्द महंगा हो सकता है। इन फूड एग्रीगेटर्स को उनके प्लेटफॉर्म के जरिए ऑर्डर किए गए कुक्‍ड फूड पर सभी रेस्‍टोरेंट्स की ओर से पांच फीसदी GST देने का निर्देश दिया गया है। यह नियम नए साल यानी एक जनवरी 2022 से लागू हो जाएगा। एक्‍सपर्ट का मानना है कि वित्‍त मंत्रालय के इस अपडेट का असर कंस्‍यूमर्स और छोटे रेस्टोरेंट दोनों पर पड़ेगा। जीएसटी काउंसिल ने सितंबर में अपनी 45वीं मीटिंग में स्विगी और जोमैटो समेत फूड ड‍िलिवरी प्लेटफॉर्मों के लिए उनके बोर्ड पर मौजूद रेस्‍टोरेंट की ओर से GST का भुगतान करने की सिफारिश की थी। इस महीने की शुरुआत में वित्त मंत्रालय ने एक सर्कुलर जारी करके बताया कि नया नियम 1 जनवरी से लागू होगा।

इस अपडेट के तहत फूड एग्रीगेटर्स को उनके प्लेटफॉर्म पर मौजूद सभी रेस्‍टोरेंट से GST कलेक्‍ट करना और जमा करना होगा। इसका मतलब है कि रेस्‍टोरेंट से मिलने वाले हर ऑर्डर के लिए फूड एग्रीगेटर्स को अलग GST एंट्री रखनी होगी। इस व्यवस्था का पालन करने के लिए इन प्‍लेटफॉर्म्‍स को अतिरि‍क्‍त रिसोर्सेज की जरूरत होगी, जिससे उनकी कॉस्‍ट बढ़ेगी। ध्‍यान देने वाली बात यह है कि पांच फीसदी GST मौजूदा 18 फीसदी GST के ऊपर होगा।

इस मामले पर Deloitte India के पार्टनर एस. मणि ने कहा कि कंस्‍यूमर्स को 1 जनवरी से उनके ई-कॉम फूड बिलों में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। ई-कॉमर्स फूड ऑपरेटरों के कम्‍प्‍लायंस लोड में भी बढ़ोतरी होने की उम्‍मीद है। 

इस बदलाव की वजह से छोटे रेस्‍टोरेंट मालिकों और फूड शॉप्‍स को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से मिलने वाले सभी ऑर्डर पर पांच फीसदी GST देना होगा। इससे उनकी कमाई पर असर पड़ सकता है। इस वजह से वह स्विगी और जोमैटो ऐप से किए जाने वाले ऑर्डर पर ज्‍यादा चार्ज लगा सकते हैं। इसका सीधा असर कंस्‍यूमर्स पर होगा। 

टैक्‍स एक्‍सपर्ट ने Gadgets 360 को बताया कि जो छोटे रेस्‍टोरेंट मालिक GST के दायरे में आते हैं, उनका सालाना   रेवेन्‍यू 40,00,000 रुपये से कम है। उन्‍हें सामान्य परिदृश्य में GST का भुगतान करने की जरूरत नहीं है। 

कुछ स्‍टेकहोल्‍डर्स इसे पॉजिटिव मानते हैं और कॉम्पि‍टिशन के लिए अच्छे कदम के रूप में देखते हैं। सरकारी अधिकारियों ने यह भी दावा किया कि इस बदलाव से निश्चित ही टैक्‍स चोरी को रोकने में कुछ हद तक मदद मिलेगी। 

इस बदलाव पर पिज्जा कॉर्नर Sizzlin Slices के मालिक सरबजीत सिंह ने कहा कि इससे मार्केट में छोटे प्‍लेयर प्रभावित होंगे। उनके कस्‍टमर बेस पर असर पड़ेगा। लॉकडाउन में स्विगी के जरिए बिक्री शुरू करने वाले दिल्ली के एक स्ट्रीट सैंडविच शॉप मालिक गौतम कुमार ने कहा कि हम पहले से ही कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं। नियमों में छूट मिलने के साथ ही लोगों ने बड़े रेस्‍टोरेंट का रुख करना शुरू कर दिया है। स्विगी और जोमैटो ने इस मामले में कोई कमेंट नहीं किया है।
 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: GST, Swiggy, zomato, Ordering food, GST increase
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. TCL ने लॉन्च किए 85-इंच तक के 6 4K HDR QLED TV, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
  2. Honor ने लॉन्च किया X70i, 108 मेगापिक्सल का कैमरा, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  3. 20 साल पूरे होने पर YouTube का नया इंटरफेस लॉन्च, 4x स्पीड और AI म्यूजिक फीचर भी आया
  4. WhatsApp पर नहीं रहेगा चैट चोरी होने का डर, आया एडवांस्ड चैट प्राइवेसी फीचर, जानें कैसे करता है काम
  5. क्रिप्टो मार्केट में गिरावट, बिटकॉइन का प्राइस 92,400 डॉलर से कम
  6. Ray-Ban Meta स्मार्ट ग्लासेज जल्द होंगे भारत में लॉन्च, लाइव ट्रांसलेशन के साथ ऐसे हैं फीचर्स
  7. OnePlus 13T Launched: कॉम्पैक्ट डिजाइन, लेकिन 6,260mAh की बड़ी बैटरी, लॉन्च हुआ OnePlus का नया फोन
  8. भारत में ब्लॉक हुआ पाकिस्तान सरकार का X अकाउंट, IT मंत्रालय के आदेश पर हुई कार्रवाई
  9. Motorola Razr 60 Ultra, Edge 60 Pro की कीमत, स्पेसिफिकेशंस का यहां हुआ खुलासा
  10. Mad Square OTT Release: कॉमेडी-एक्शन का धमाका! इस OTT पर आ रही फिल्म Mad Square, जानें सबकुछ
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »