अनुष्का शर्मा अभिनय से दूर इन दिनों बतौर प्रोड्यूसर अपने करियर का ग्राफ बढ़ाती जा रही हैं। पाताल लोक के बाद हाल ही में उन्होंने अपनी अगली Netflix ऑरिज़नल फिल्म का ऐलान किया था, जिसका नाम है Bulbbul। यह फिल्म 24 जून को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ की जाएगी, रिलीज से 5 दिन पहले फिल्म का 2 मिनट लंबा ट्रेलर पेश किया गया है। फिल्म का ट्रेलर सस्पेंस व थ्रिलर से भरपूर है, जिसमें एक ऐसी लड़की की कहानी दिखाई जाती है जिसकी शादी बचपन में कर दी गई थी, लेकिन बड़े होते ही वह एक रहस्यमय औरत के रूप में बदल जाती है। साथ ही ट्रेलर में एक चुड़ैलका भी जिक्र किया गया है, जो पेड़ पर रहती है और जिसके पैर उल्टे हैं। हालांकि, भूत का जिक्र करते हुए उसी नई वधू को पर्दे पर दर्शाया जाता है, जिसकी शादी बचपन में ही कर दी गई थी। अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म की कहानी की सारी घटनाओं के पीछे किसी और का नहीं बल्कि बुलबुल का ही हाथ है।
यहां देखें ट्रेलर- Bulbbul की लेखक व डायरेक्टर हैं अनविता दत्ता, जो कि इस फिल्म के साथ डायरेक्शन की दुनिया में पैर रख रही हैं। इसके अलावा फिल्म के मुख्य किरदारों की बात करें, तो इसमें तृप्ति डिमरी, अविनाश तिवारी और राहुल बोस अहम किरदार में हैं। इनके साथ परमब्राता चटर्जी और पाउली दाम सपोर्टिंग किरदार में नज़र आ रहे हैं। 'बुलबुल' अनुष्का शर्मा और उनके भाई करनेश शर्मा के बैनर Clean Slate Filmz के प्रोडक्शन की फिल्म है। इससे पहले दोनों ने मिलकर Amazon Prime Video सीरीज़ 'पाताल लोक' का निर्माण किया था।
इस फिल्म के बारे में बात करते हुए अनुष्का ने कहा कि जैसे ही उन्होंने बुलबुल की कहानी सुनी, वह तुरंत इसे प्रोड्यूस करना चाहती थीं। उन्होंने लिखा, "यह एक आकर्षक, मनोहर, सिनेमाई कहानी है, जो लोकगीतों में डूबी हुई है, जिससे हमें तुरंत प्यार हो गया। अनविता की कहानी बेहद अनूठी है और बुलबुल के साथ वह दर्शकों को यकीनन कुछ अनोखा देने जा रही हैं।"
आपको बता दें, Netflix के लिए बुलबुल भारत की साल 2020 में सातवीं ऑरिज़नल फिल्म है। इस लिस्ट में 'घोस्ट स्टोरीज़', 'ये बैलेट', 'गिल्टी', 'मस्का', 'मिसेज सीरियल किलर' और 'चोक्ड' शामिल हैं।