ट्रेन से सफ़र करने वाले यात्रियों के लिए आने वाले दिनों में आईआरसीटीसी की ई-कैटरिंग सेवा के जरिए खाने के ऑर्डर का भुगतान करना और आसान हो जाएगा। आईआरसीटीसी ने इसके लिए पेटीएम के साथ समझौता किया है।
आईआरसीटीसी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर ने एके मनोचा ने कहा, ''हमने रेलयात्रियों को ऑनलाइन भुगतान करने के लिए पेटीएम के साथ समझौता करके एक और विकल्प दिया है। हम अपने ई-कैटरिंग पोर्टफोलियो का विस्तार करने के लिए कुछ और कैटरिंग कंपनी से भी बात कर रहे हैं।''
ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के पास ई-कैटरिंग के लिए भुगतान करने के लिए प्रीपेड (ऑनलाइन भुगतान) और कैश ऑन डिलिवरी की सुविधा उपलब्ध रहेगी।
उन्होंने कहा, ''पेटीएम के साथ समझौते के बाद यात्री अपनी पसंद के खाने के लिए ऑनलाइन भुगतान करने के लिए अब पेटीएम का भी इस्तेमाल कर पाएंगे। हम सभी पैसेंजर को बेहतर खाना परोसने के साथ भुगतान करने के और विकल्प मुहैया करना चाहते हैं। पेटीएम के साथ समझौता इसी दिशा में एक और कोशिश है।"
भारतीय रेलवे की सहायक कंपनी आईआरसीटीसी से हर दिन 5.5 से 6 लाख ई-टिकट बुक किए जाते हैं। उन्होंने कहा, "हम यात्रा से एक दिन पहले हर पैसेंजर को ईमेल करके पूछते हैं कि क्वया वह ई-कैटरिंग की सुविधा लेना चाहते हैं। खाने का ऑर्डर टिकट बुक कराते वक्त भी दिया जा सकता है।"
अपनी इस कोशिश को और लोकप्रिय बनाने के लिए आईआरसीटीसी ने यूज़र-फ्रेंडली वेबसाइट तैयार की है। इस संबंध में सभी ई-टिकट पैसेंजर को एसएमएस और ईमेल भेजे जाते हैं।
ई-कैटरिंग सुविधा "Food on Track" के लिए आईआरसीटीसी ने ऑनलाइन डिलिवरी फर्म फूड पांडा के साथ भी समझौता किया है।
आईआरसीटीसी ने बताया कि वह 'फूड ऑन ट्रैक' सर्विस के लिए नामी फूड कंपनियों मैकडोनाल्ड, बिकानेरवाला, निरुलाज़, सागर रत्न, वैंग्स चिकन, सर्वना भवन और बिट्टू टिक्के वाला से बात कर रही है।
ज्ञात हो कि पेटीएम के संस्थापक विजय शेखर शर्मा की वन97 कंपनी ने गैजेट्स 360 में निवेश किया है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
ये भी पढ़े: