गूगल प्ले पर इंस्टाग्राम को 1 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है। गौर करने वाली बात है कि ये कारनामा करने वाला इंस्टाग्राम 19वां ऐप बन गया है। अब इंस्टाग्राम भी बिलियन डाउनलोड्स क्लब में शामिल हो गया है।
सोशल शेयरिंग ऐप को हर महीने
500 मिलियन लोग इस्तेमाल करते हैं। इससे संकेत मिलता है कि इतनी बड़ी संख्या में ऐप के डाउनलोड होने की वजह से लोगों द्वारा बार-बार इंस्टॉल किया जाना भी हो सकता है। लेकिन इस स्थिति में भी, इंस्टाग्राम के लिए यह आंकड़ा मील के पत्थर जैसा है। अब यह ऐप एलीट बिलियन डाउनलोड क्लब में व्हाट्सऐप, फेसबुक और मैसेंजर के साथ आ खड़ा हुआ है। फेसबुक का यह चौथा ऐप है जिसके डाउनलोड 1 करोड़ के पार हैं।
पिछले साल सितंबर के मुताबिक, एंड्रॉयड डिवाइस का इस्तेमाल करने वाले 1.4 बिलियन लोग में से एक बिलियन इंस्टाग्राम का इस्तेमाल कर रहे हैं। हालांकि, गूगल प्ले के आंकड़ों से पता चलता है कि इंस्टाग्राम ऐप यूज़र की जरूररत का ऐप बन गया है। नए एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर स्विच करने पर या किसी और वजह से ऐप दोबारा इंस्टॉल करने पर भी वे इंस्टाग्राम को दोबारा इंस्टॉल करते हैं।
इसी साल, इंस्टाग्राम ने ग्रेडिएंट
रेनबो डिजाइन वाला नया लोगो लॉन्च किया था। और ज्यादा मजेदार अनुभव के लिए ऐप इंटरफेस में भी बदलाव किए थे। हाल ही में स्नैपचैट के एक फीचर की नकल करते हुए इंस्टाग्राम स्टोरीज नाम से फीचर पेश किया। इस फीचर के जरिए यूज़र कई सारी तस्वीरें या वीडियो एक वीडियो मे सहेज कर अपने दोस्तों के साथ साझा कर सकते हैं। यूज़र तस्वीरों पर टाइप या ड्रॉ कर सकते हैं और 24 घंटे के बाद वीडियो गायब हो जाती है।
इंस्टाग्राम ने इसी साल जून में 50 लाख का आंकड़ा पार किया था और एक साल से भी कम समय में 1 करोड़ डाउनलोड तक जा पहुंचा है। पिछले दो साल में ऐप का यूज़रबेस दोगुना हो गया है। इसके अलावा कंपनी ने बताया कि हर रोज 3 करोड़ लोग ऐप का इस्तेमाल करते हैं। कंपनी के मुताबिक, इंस्टाग्राम इस्तेमाल करने वाले 80 प्रतिशत यूज़रबेस अमेरिका के बाहर से हैं।