Instagram ने एक नए फीचर की टेस्टिंग शुरू कर दी है।
Photo Credit: Unsplash/Solen Feyissa
इंस्टाग्राम रील्स सबसे लोकप्रिय फीचर है।
Instagram ने एक नए फीचर की टेस्टिंग शुरू कर दी है जो यूजर्स को पसंद के सब्जेक्ट को चुनकर या हटाकर अपने एल्गोरिथम पर बेस्ड रिकमडेशन को बेहतर तरीके से पर्सनलाइनज करने की सुविधा देता है। सबसे पहले यूजर्स को रील्स में यह सुविधा मिलेगी और बाद में इसे एक्सप्लोर पेज तक शामिल किया जाएगा। इंस्टाग्राम के हेड एडम मोसेरी ने थ्रेड्स पर इसका अपडेट दिया है कि यूजर्स को उनके फीड और ब्राउजिंग अनुभव को ज्याद प्रभावित करने के लिए डिजाइन किया गया है। इस कदम से मेटा अपने ऐप्स में कस्टमाइजेशन और ट्रांसपेरेंसी को बेहतर करता है। आइए Instagram के इस फीचर के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Instagram के सीईओ एडम मोसेरी ने खुलासा किया है कि प्लेटफॉर्म एक नए फीचर की टेस्टिंग कर रहा है जो यूजर्स को अपने एल्गोरिथम को ट्यून करने की सुविधा देता है। कहा जाता है कि इस अपडेट को लोगों को उनके फीड में नजर आने वाले कंटेंट पर ज्यादा कंट्रोल देने के लिए डिजाइन किया गया है, जिससे एक ज्यादा पर्सनलाइज और बेहतर ब्राउजिंग अनुभव बनाने में मदद मिलती है।
सेटिंग्स में नए आपका एल्गोरिथम सेक्शन में उपलब्ध यह फीचर यूजर्स को उनके रिकमडेशन को प्रभावित करने वाले सब्जेक्ट को देखने और मैनेज करने की सुविधा मिलती है। यूजर्स अपनी पसंद के और सब्जेक्ट को शामिल करने के लिए Add+ बटन पर टैप कर सकते हैं, या उन खास एरिया का चयन कर सकते हैं जिन्हें वे कम देखना चाहते हैं। यह ऑप्शन सिर्फ तभी उपलब्ध होगा जब यूजर्स के अकाउंट में इस फीचर का एक्सेस रोल आउट हो जाएगा।
शुरुआत में एल्गोरिथम कस्टमाइजेशन ऑप्शन रील्स के लिए उपलब्ध होगा, जिससे टेस्टिंग में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागी अपने फीड में दिखाए जाने वाले वीडियो को बेहतर बना सकेंगे। यह अपडेट इंस्टाग्राम द्वारा यूजर्स को कंट्रोल प्रदान करता है। इससे पहले पैरेंटल टूल्स, सवेंदनशील कंटेंट लिमिट और बेहतर कंटेंट फिल्टरिंग आदि भी आए हैं। मोसेरी ने यह भी कंफर्म किया है कि यह फीचर बाद में एक्सप्लोर टैब तक शामिल होगा और थ्रेड्स पर भी इसी तरह के फंक्शनल शुरू होंगे। हालांकि, उन्होंने टेस्टिंग में शामिल यूजर्स की संख्या के बारे में खुलासा नहीं किया है और फुल रोलआउट के लिए कोई समय सीमा का पता नहीं चला है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
Smartphone Blast: हाथ में फट गया Samsung का ये नया फ्लैगशिप फोन! फिर उठे सेफ्टी पर सवाल
इतना छोटा, लेकिन है पावरहाउस! Asus के नए Mini Gaming PC का कॉन्फिगरेशन जानकर रह जाओगे दंग
BSNL को मिले Bharti Airtel से ज्यादा नए मोबाइल सब्सक्राइबर्स